Showing posts with label बिहार. Show all posts
Showing posts with label बिहार. Show all posts

महाकुंभ से लौटने के दौरान भीषण सड़क हादसा, पलामू की महिला समेत 3 श्रद्धालुओं की मौत

No comments

11 February 2025

कैमूर: बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-19 स्थित मुठानी के पास मंगलवार सुबह ऑटो पलट गई. इस हादसे में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे ऑटो सवार तीन तीर्थ यात्रियों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हुईं हैं. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.

सड़क हादसे में तीन की मौत
वहीं एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं कागजी प्रक्रिया के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है.

मृतकों में महिला भी शामिल
तीनों मृतकों की पहचान हो गई है. मरने वालों में झारखंड के पलामू जिला डालटनगंज निवासी पप्पू सिंह की पत्नी अंजू सिंह, औरंगाबाद के न्यू एरिया टाउन निवासी राजकुमार सिंह और ऑटो चालक पप्पू कुमार शामिल हैं, जबकि घायल की पहचान मृत राजकुमार सिंह की पत्नी कंचन सिंह और बेटी अंजली कुमारी के रूप में हुई है. दोनों घायल को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

ऑटो चालक को नींद आ गई थी
वहीं मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज से स्नान कर ऑटो से पांच लोग लौट रहे थे. इसी बीच ऑटो चालक को नींद आ गई और सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं.

"प्रयागराज से स्नान कर ऑटो से पांच लोग लौट रहे थे, जिसमें महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हुए हैं. शव को पोस्टमोर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है."-प्रियेश प्रियदर्शी, थानाध्यक्ष, मोहनिया थाना

Chhath Puja 2022: छठ महापर्व से जुड़ी हर अपडेट जानिए, पूजा के दिन इन बातों का भी रखें खास ध्यान

No comments

27 October 2022


टीएनपी डेस्क : छठ पूजा का पर्व झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि, हाल के दिनों में यह त्योहार पूरे देश के अलावा विदेशों में मनाया जाने लगा है. इस स्टोरी में हम आपको बतायेंगे कि छठ पूजा क्यों और कैसे पूरे विधि-विधान के साथ मनाया जाता है.    

छठ महापर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. वहीं, बात इस साल की करें तो इस बार छठ के पर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर से होगी और 31 अक्टूबर को इसका समापन होगा. छठ पूजा के दिन सूर्यदेव और षष्ठी मैया की पूजा की जाती है. दोनों के अलावा भगवान शिव की भी पूजा इस दिन की जाती है. छठ महापर्व के अलावा इस त्यौहार को सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है. आमतौर पर छठ पूजा का पर्व संतान के लिए रखा जाता है. पूजा करने वाले व्रती इस दौरान 36 घंटे का निर्जला व्रत रखते हैं.

छठ पूजा का व्रत कितने दिन रखा जाता है

पहला दिन, 28 अक्टूबरनहाय खाय 

नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत होती है. नहाय खाय को कद्दू-भात के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन व्रत करने से पहले एक बार ही खाना होता है. उसके बाद नदी में स्नान करना होता है. इस बार नहाय खाय 28 अक्टूबर को है. 

दूसरा दिन, 29 अक्टूबरखरना

छठ का दूसरा दिन खरना कहलाता है. इस दिन व्रती सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक उपवास रखती हैं. शाम को सूर्यास्त के तुरंत बाद, व्रत तोड़ा जाता है. उसके बाद भोजन तैयार किया जाता है. उसके बाद भोग सूर्य को अर्पित किया जाता है. व्रत का तीसरा दिन दूसरे दिन के प्रसाद के ठीक बाद शुरू होता है. खरना 29 अक्टूबर को है. 

तीसरा दिन, 30 अक्टूबरअर्घ्य 

छठ पूजा का तीसरा दिन सबसे प्रमुख दिन माना जाता है. इस मौके पर शाम के समय भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा है और बांस की टोकरी में फलों, ठेकुआ, चावल के लड्डू आदि से अर्घ्य के सूप को सजाया जाता है. इसके बाद, व्रती अपने परिवार के साथ मिलकर सूर्यदेव को अर्घ्य देते हैं और इस दिन डूबते सूर्य की आराधना की जाती है.

चौथा दिन, 31 अक्टूबरउषा अर्घ्य

यह अर्घ्य उगते हुए सूरज को दिया जाता है. इसे उषा अर्घ्य कहते हैं. 36 घंटे के व्रत के बाद ये अर्घ्य दिया जाता है. ये 31 अक्टूबर को छठ का आखिरी दिन होगा. इस दिन सूर्योदय का समय सुबह 06 बजकर 31 मिनट रहेगा. 

छठ पूजा के दिन इन बातों का रखें ध्यान

छठ पूजा को हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्व के तौर पर भी जाना जाता है. इस पर्व में साफ-सफाई का विशेष महत्व रहता है, लोग सफाई पर काफी ध्यान देते हैं. छठ महापर्व पर लोग जरूरतमंदों और गरीबों की काफी मदद करते हैं और करनी भी चाहिए. इस दिन सच्ची दिल से मांगी हर प्रार्थना भगवान सूर्य पूरी करते हैं.

मालिक के मरने के बाद पशु ने क्या किया काम, देखिए viral video

No comments

11 September 2022

हजारीबाग: आदमी का पशु से लगाव तो अक्सर देखा गया है लेकिन पशु का आदमी से प्रेम देखने को यदा-कदा ही दिखता है. ऐसा ही एक मामला चौपारण प्रखंड के ग्राम पपरो मे देखने को मिला. जहां मालिक के मौत के बाद पशु ने उनकी चिता का परिक्रमा लगाया. वहा के लोगो उसे खूब भागने का प्रयास किया पर वहा से वह नहीं भागा. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडीया मे डाला जिसको लोग काफी पसंद कर रहे है.

                                   वायरल तस्वीर 

एसपी की दादागिरी, वर्दी में ही पांच पुलिस अफसरों को उठाकर हाजत में ठूंस दिया, मामला सामने आने के बाद हुआ बवाल

No comments

10 September 2022


बिहार: नवादा जिले में पांच पुलिस अफसरों को थाना हाजत में बंद कार देने के बाद बवाल मच गया है. जहां पर कार्य में लापरवाही बरतने वाले दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने थाने के हाजत में घंटों बंद कर दिया. ये पूरा मामला नवादा नगर थाना का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, इनपर आरोप लगा है कि 8 सितंबर की रात्रि उन्होंने नगर थाना के 2 दारोगा और 3 जमादार एसआई शत्रुधन पासवान, एसआई रामरेखा सिंह, एएसआई संतोष पासवान, एएसआई संजय सिंह और एएसआई रामेश्वर उरांव कुल 5 अफसरों को थाना हाजत में बंद कर दिया. हालांकि एसपी डॉ गौरव मंगला ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया हैं. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने भी इस ऐसी किसी घटना से इंकार किया है.

जबकि इस मामले का विडियो फुटेज भी सामने आया है। जिसमें पाँचों पुलिस अफसरों को हाजत में बंद किया गया है. हालाँकि, UDAY BHARAT इस फुटेज तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है. हालाँकि मामला 8 सितंबर की रात्रि करीब 9 बजे की बताई जा रही है. जब एसपी नगर थाना पहुंचे थे. कांडों का रिव्यू करने के दौरान कुछ अफसरों की लापरवाही सामने आई थी.

इस मामले को लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है और जांच की मांग की है. बिहार पुलिस संघ ने नवादा एसपी के निर्देश पर पांच पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर दो घंटे तक हवालात में रखे जाने की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है.

'सुपारी' देकर मकान मालिक ने रेंटल की करवाई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

No comments

06 September 2022

पलामू: पलामू पुलिस ने एक हत्या( murder ) की गुत्थी सुलझा ली है. दिनेश कुमार राम उम्र 73 वर्ष हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि दिनेश कुमार राम बिहार के रोहतास जिले के शिवसागर का रहने वाला था. बोकारो में मिथिलेश पासवान के घर में रेंट पर रहता था. दिनेश कुमार राम सेवानिवृत कर्मी था. जिसके इकलौते पोते हर्षराज की मौत अगस्त 2021 में हो गई. जिसके बाद वो सदमे में चला गया. एक पोते की मौत का इधर गम भी नहीं उतरा था तभी सदमे से मृतक इकलौते पुत्र दीपक प्रसाद भी नवंबर 2021 में  सदमे से चल बसे. 

जिसके बाद मृतक पूरी तरह टूट गया और अपने पैतृक गांव बिहार के रोहतास के किरहिंडीह में रहने लगा. लेकिन वहा भी पड़ोसी के ताने बाने से परेशान होकर वापस बोकारो रहने लगा. इसी दौरान मकान मालिक मिथिलेश पासवान की नजर मृतक के पैसे पर पड़ी और करीब 23 लाख रुपए अभियुक्तों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन ( online transaction ) से निकाल लिए लेकिन इस बात की खबर मृतक को न हो इस बात को लेकर एक साजिश के तहत मकान मालिक और उनके बेटों ने शादी कराने का बहाना देकर जपला के श्री गणेश लॉज में सुपारी किलर के साथ रुके और गला रेत कर हत्या कर दिए और छतरपुर थाने अंतर्गत लरर्मी  जंगल में फेक दिए.

जिसकी सूचना छतरपुर थाने को 24 अगस्त को दूरभाष के माध्यम से हुआ. बता दें कि मृतक का चेहरा पहचान नही आ रहा था उसके पैकेट में आधार की कॉपी से पता लगाया गया और जांच शुरू की गई. पुलिस को मृतक के अकाउंट के जांच के दौरान पता लगा की 23 लाख रुपये आखिर किसके अकाउंट में और क्यों गए. 8 लाख रुपए मृतक के मरने के बाद भी ट्रांसफर किए गए है. इस कांड में संलिप्त तीन आरोपी संटू शर्मा,अभिमन्यु कुमार,मो0 इम्तियाज अंसारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,पैसे के मामले को लेकर आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम. 24 अगस्त को दिनेश राम की हत्या कर उसके शव को बाघमारा गांव के लरमी जंगल में फेंक दिया था. थाना प्रभारी शेखर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. छतरपुर थाना क्षेत्र का है मामला और सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ईडी के जाल में फंसे हेमंत सरकार के इस खास 'प्रेम' के बारे में विस्तार से जानिए, जिनके घर से AK 47 भी मिली

No comments

24 August 2022

RANCHI: तड़के सुबह सूरज झारखंड और बिहार में अंगड़ाई ले रहा था, ठीक उसी समय ईडी ( ED ) की टीम ने कमर बांध ली थी और दस्ता उन सभी के ठिकानों पर पहुंचना शुरू कर दिया था, जिनके पास आय से अधिक संपत्ति की मुखबिरी सूचना मिली थी. पटना से रांची तक ईडी ( ED ) के सुबह से पड़ रहे छापे से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप तो है ही, बड़े अधिकारियों की भी नींद खुलने से पहले ही उड़ चुकी है. सबसे अधिक चर्चा में एक नाम है, वो है प्रेम प्रकाश का. इनके यहां से जब दो एके-47 राइफल बरामद हुई तो मूक की आंखें भी सवाल उठाने लगीं, कि इसकी वजह क्या है. संगीन हथियार का मिलना मामूली बात नहीं है. ये घातक हथियार किस मंशा से घर में रखे गए थे. हथियार को अलमारी में छिपाकर रखा गया था. एके-47 राइफल भारत में प्रतिबंधित है. भाजपा ने इसे काफी गंभीर मामला बताते हुए इसकी जांच एनआईए से कराए जाने की मांग कर दी है.

कहां-कहां छापेमारी

प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस सहित रांची के 12 और झारखंड के कुल 17 जगहों पर छापे मारे हैं. इनमें पटना व सासाराम ( बिहार ) बनारस ( उत्तर प्रदेश ) और झारखंड के ठिकानों भी शामिल हैं. रांची में अरगोड़ा चौक के वसुंधरा अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 802, अशोक नगर और हरमू हाउसिंग कालोनी में ईडी की छापेमारी चल रही है. सभी ठिकाने खंगाले जा रहे हैं. हालांकि वसुंधरा अपार्टमेंट फ्लैट पर एक महीने से ताला लटका हुआ था. दंडाधिकारी की मौजूदगी में ईडी ( ED ) अधिकारियों ने ताला तोड़कर तलाशी ली. यहां से कई गोपनीय दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं. छापेमारी रात भर जारी रह सकती है. बता दें कि ईडी ने मई महीने में लगातार प्रेम प्रकाश से पूछताछ की थी. इसके बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.

LJP में होगी बड़ी टूट! पार्टी महासचिव ने चिराग को चेताया

No comments

04 December 2020


पटना : बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान में नीतीश कुमार को जेल भेजने और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा करने वाले चिराग पासवान की झोपड़ी में खुद की चिंगारी से आग लग गई है. चुनाव खत्म होते ही लोजपा में बगावत के सुर बुलंद होने लगे हैं. कुछ नेता तो खुलेआम और कई पर्दे के पीछे से चिराग पासवान को घेरना शुरू कर दिया है. लोजपा के एक महासचिव ने तो नेतृत्व को खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा है कि मुंह खोला तो कुछ लोगों को बेऊर जेल जाना होगा. इतना ही नहीं लोजपा में जनवरी के तीसरे हफ्ते में बड़ी टूट की भविष्यवाणी की गई है.

लोजपा टूट की ओर बढ़ी
लोजपा के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता केशव सिंह ने बगावत का झंड़ा बुलंद कर दिया है. वे चिराग पासवान के खिलाफ खुलकर मैदान में आ गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मुंह खोल दिया तो लोजपा सुप्रीमो कहीं के नहीं रहेंगे. वे कहते हैं कि समय आने पर मुंह भी खोलेंगे और चिराग पासवान ने काम किया है उसे जनता के बीच ला देंगे. लोजपा नेता केशव सिंह ने चिराग पासवान पर लोजपा को प्रइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह काम करने का आरोप लगाया है और कहा कि इनका एक पीए है,वही सब कुछ करता है. उसी के इशारे में लोजपा में हर काम होता है. अब चिराग पासवान की क्या मजबूरी है वो तो यही समझें. शायद व्यवसायिक पार्टनर है.

लोजपा रामविलास गुट बनेगा
लोजपा महसाचिव ने अपने फेसबुक पर पोस्ट कर चिराग पासवान की पार्टी में टूट की भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने कहा है कि जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में लोजपा में बड़ी टूट होगी।चार सांसद सहित बिहार के लगभग 30 जिलाध्यक्ष,राष्ट्रीय कार्यकारणी एवं राज्य कार्यकारणी के लोग मिलकर बनायेगे लोजपा(राम विलास पासवान गुट). आगे लिखते हैं कि बिहार प्रदेश लोजपा के हजारों साथियों को तहे दिल से धन्यबाद. जो नये दल के गठन एवं पूज्य राम विलास पासवान प्रति आस्था दिखाई है एवं फोन कर समर्थन देने का बचन दिया है.

मुंह खोला तो कुछ नेता जायेंगे बेउर जेल 

लोजपा नेता ने लिखा है,मेरे पोस्ट करने के बाद कुछ लोग मुझे पार्टी से निकलना चाहते है,वे सब बधाई के योग्य है. लेकिन मेरे मुँह खोलते कुछ का नया आशियाना होगा बेउर जेल.

लालू राज में हुईं गलतियां, मांगते हैं माफी: तेजस्वी

No comments

03 July 2020


पटना: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और अपने पिता लालू प्रसाद यादव के 15 साल के शासनकाल की गलतियों के लिए बिहार की जनता से माफी मांगी है. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज हो रही हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुनाव में जनता की सहानुभूति पाने के लिए इमोशनल स्पीच दे रहे हैं.

गुरुवार को तेजस्वी यादव ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल के आरजेडी शासनकाल के दौरान अगर किसी प्रकार की गलतियां हुई हैं तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं. तेजस्वी ने कहा, 'इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि लालू जी ने सामाजिक न्याय नहीं किया। उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं.'


तेजस्वी यादव ने कहा, 'ठीक है 15 साल हम लोग सत्ता में रहे. पर हम तब सरकार नहीं थे हम तो छोटे थे. पर इससे कोई इनकार नहीं कर सकता कि लालू जी ने सामाजिक न्याय नहीं किया. उन 15 सालों में हमसे कोई भूल हुई हो तो हम उसके लिए भी माफी मांगते हैं.'

तेजस्वी ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता उनको एक मौका और देगी तो इस बार वह उनको निराश नहीं होने देंगे.

लालू यादव की RJD को लगा तीसरा झटका, राबड़ी देवी की भी कुर्सी भी गई

No comments

23 June 2020


पटना : बिहार विधान परिषद चुनाव से पहले राजद को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के पांच एमएलसी ने मंगलवार को जदयू का दामन थाम लिया. इनमें राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह, कमरे आलम और दिलीप राय का नाम शामिल है. राज्य में नौ सीट के लिए छह जुलाई को विधान परिषद के चुनाव होने हैं. इससे पहले राजद में यह टूट तेजस्वी यादव के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है.

राबड़ी देवी अब नहीं रहेंगी विरोधी दल की नेता
राजद के पांच विधान परिषद के जेडीयू में शामिल होने के बाद अब तीसरा झटका राबड़ी देवी को लगा है. पांच एमएलसी के जेडीयू में शिफ्ट होने के बाद अब राबड़ी देवी की विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष वाली कुर्सी छीन जाएगी. नियम के मुताबिक सदन में नेता प्रतिपक्ष होने के लिए कुल सीट का 10 फीसदी यान कम से कम 8 सीट होनी चाहिए.

लेकिन अब राजद के पास विधान परिषद में 3 सदस्य ही बचे हैं. इस बार अगर विधान परिषद में 3 सदस्य राजद कोटे से आ भी जाते हैं तो आंकड़ा 6 ही पहुंचेगा. कुल मिलाकर अब राबड़ी देवी को सदन में नेता प्रतिपक्ष वाली कुर्सी छोड़ने होगी.

तेजस्वी यादव को बैक टू बैक झटका, रघुवंश बाबू ने भी दिया इस्तीफा

No comments

पटना : बिहार की सियासत से बड़ी खबर आ रही है. राजद को आज बैक टू बैक झटका लग रहा है.खबर आ रही है कि राजद के सीनियर लीडर रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मतलब रघुवंश प्रसाद राजद में बने रहेंगे लेकिन अब वो पार्टी में उपाध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे.

अंदरखाने से यह खबर आ रही है कि रघुवंश प्रसाद पार्टी से नाराज चल रहे थे. अंदरखाने से यह खबर आ रही है कि वैशाली वाले दबंग रमा सिंह की पार्टी में एंट्री की सुगबुगाहट से रघुवंश प्रसाद सिं काफी नाराज चल रहे थे.

पार्टी के लोग यह बताते हैं कि रमा सिंह की राजद में एंट्री को लेकर ही रघुवंश प्रसाद सिंह ने उपाध्यक्ष पद से  इस्तीफा दे दिया है. हालांकि रघुवंश प्रसाद अभी कोरोना को लेकर एम्स में भर्ती है और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.

राजद के पांच बागी MLC आज से हो गए JDU के, विधान परिषद के सभापति ने दी मान्यता

No comments

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को लगा बड़ा झटका लगा है. चुनाव से पहले राजद के पांच विधान परिषद के सदस्यों ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. राजद के दिलीप राय,राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद ,कमरे आलम और रणविजय सिंह ने चुनाव से पहले जदयू ज्वाइन कर लिया है. इधर विधान परिषद के सभा पति ने पांचों विधायकों के गुट को अलग मान्यता दे दी है. मसलन आज से ये पांच विधान परिषद के सदस्य जेडीयू के हो गए.



आपको बता दें कि विधानसभा में राजद कोटे से कुल 8 सदस्य हैं.लेकिन आज पांच सदस्य मतलब दो तिहाई सदस्य के टूटने के बाद विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने अलग गुट की मान्यता भी दे दी है.

बिहार विधान सभा चुनाक के पहले राजद को यह बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि इस बात की काफी दिनों से चर्चा थी कि राजद के कुछ एमएलसी जदयू के संपर्क में हैं. जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने भी कुछ दिनों पहले कहा था कि चुनाव से पहले राजद का बड़ा हिस्सा जदयू में शामिल होने वाला है.

लालू को जेल में ही काटना होगा कोरोना काल, पैरौल पर नहीं आ पाएंगे बाहर

No comments

08 April 2020


रांची : कोरोना संकट काल में राजद चीफ लालू यादव की पैरोल पर जेल से बाहर आने की खबर पर विराम लग गया है.

झारखंड के जेलों में कोरोना संक्रमण ना फैले इसको लेकर हुई हाई लेवल मीटिंग में यह फैसला किया गया है कि आर्थिक अपराधी और 7 साल से ज्यादा सजा वाले को पैरोल पर नहीं दी जाएगी.

इससे साथ ही मीटिंग में यह फैसला हुआ कि गंभीर आपराधिक मामलों को छोड़ 7 साल की कम सजा वाले कैदियों की पैरोल का विरोध सरकार कोर्ट में नहीं करेगी.
इसे भी पढ़े: 14 दिन और बढ़ सकता है लॉकडाउन
इस बैठक के बाद लालू के पैरोल पर जेल से बाहर आने का संशय अब खत्म हो गया है. आर्थिक अपराध  का आरोपी होने की वजह से लालू यादव को पैरोल नहीं मिल पाएगा.

लालू यादव को कोरोना संकट में मिल सकती है जेल से आजादी, पैरोल पर बाहर निकालने की तैयारी शुरू

No comments

07 April 2020



रांची: पूरे देश में कोरोना लोगों को अपनी जद में लेता जा रहा है. भारत में कोरोना से अबतक 109 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4000 के पार चली गई है.

ऐसे में कोरोना ने झारखंड में भी दस्तक दे दी है. कोरोना संकट के बीच राजद चीफ लालू यादव के लिए थोड़ी राहत की खबर है.  झारखंड सरकार आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैरोल पर विचार कर रही है.

जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लालू यादव को पैरोल पर जेल से बाहर निकाला जा सकता है. राज्य सरकार एक मंत्री के मुताबिक पैरोल को लेकर राज्य सरकार ने कारा विभाग को चिट्ठी लिखी है.

कोरोना के खतरे से निपटने के लिए जेल प्रशासन को सजायाफ्ता कैदियों के पैरौल देने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही फैसला सुनाया था.

20 साल के लड़के को हुआ कोराना, बिहार में अबतक 7 पॉजिटिव केस

No comments

27 March 2020


पटना: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस अपने पैर तेजी पसार रहा है. भारत में अबतक कोरोना से 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि 600 से ज्यादा पॉजिटिव केस पाए गए हैं. बिहार में भी कोरोना ने तेजी से बढ़ता जा रहा है.

आज पटना के एक 20 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. RMRI ने रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टी कर दी. बिहार में एक कुल 7 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं जबिक 1 शख्स की कोरोना से मौत हो गई है.
इसे भी पढ़े: कोरोना मरीजों की वजह से इस हाईटेक देश में कम होने लगे ICU
बिहार सरकार लगातार कोरोना पर कंट्रोल करने के लिए प्रयास कर रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है. बिहार समेत पटना में भी इस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने की कोशिश की जा रही है.

बिहार में फिर मिले दो कोरोना पोजिटिव केस, संख्या पहुंची 6, मचा हड़कंप

No comments

26 March 2020



UB DESK : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. आज एक बार फिर से 2 मरीज कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद हड़कम्‍प मच गया है. अब कुल मिलाकर 6 मरीज कोरोना पोजिटिव हो गए. जिनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है.

बता दें कि दो दिन पहले एक की मौत के साथ हीं बिहार में कोराना ने दस्‍तक दी थी. बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के आाधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं.


मुंगेर की महिला एवं बच्‍चा का रिपोर्ट पॉजिटिव
राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इस्‍टीच्‍यूट के निदेशक डॉ. प्रदीप दास ने बताया कि मुंगेर के रहने वाले दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. उनमें एक बच्चा और एक महिला शामिल है. दोनों मरीज शनिवार को मृत कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार से हैं. उक्‍त युवक की मौत पटना के AIIMS में इलाज के दौरान हो गई थी.
बिहार में अब तक जो 6 केस मिले हैं उनमें से एक की मौत हो गई है. जबकि पांच का इलाज जारी है. गुजरात से लौटा पटना सिटी का युवक आइडीएच में भर्ती है. वहीं इसी अस्पताल में भर्ती स्कॉटलैंड से पटना लौटे फुलवारीशरीफ निवासी कोरोना संक्रमित छात्र की तबीयत में सुधार हो रहा है.
वहीं तीसरे शख्स का इलाज एम्‍स में चल रहा है. आज यानि बुधवार को जिन दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें अब इलाज शुरू होगा,फिलहाल वे दोनो आइसोलेशन में हैं.

निर्भया काण्ड : दोषी अक्षय को बचाने पत्नी ने डाली तलाक की अर्जी

No comments

17 March 2020


औरंगाबाद : निर्भया गैंगरेप केस में फांसी की सजा पाए दोषी अक्षय ठाकुर की पत्नी पुनीता ने अब अपने पति को फांसी से बचाने के लिए चाल चली है. पुनीता ने एक फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है. पुनीता ने अपनी अर्जी में कहा है कि वह अक्षय की विधवा बनकर नहीं रहना चाहती है.

विधवा बनकर नहीं रहना चाहती

अक्षय की पत्नी ने एक परिवार न्यायालय में तलाक की अर्जी देते हुए कहा कि वह अक्षय की विधवा बनकर नहीं रहना चाहती है. अक्षय की पत्नी ने औरंगााद परिवार न्यायालय के जज रामलाल शर्मा की कोर्ट में दाखिल अपनी अर्जी में कहा, 'उसके पति को रेप के मामले में दोषी ठहराया गया है और उसे फांसी दी जानी है, हालांकि वह निर्दोष हैं. ऐसे में वह उसकी विधवा बनकर नहीं रहना चाहती है.'
इसे भी पढ़े : Corona virus : SP और उनकी पत्नी का रिपोर्ट आया निगेटिव
अक्षय की पत्नी के वकील मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला को यह कानूनी अधिकार है कि वह हिंदू विवाह अधिनियम 13 (2) (II) के तहत कुछ खास मामलों में तलाक का अधिकार है, इसमें रेप भी शामिल है. उन्होंने बताया कि अगर रेप के मामले में किसी महिला के पति को दोषी ठहरा दिया जाता है, तो वह तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर सकती है.

अक्षय समेत 4 दोषियों को 20 को दी जाएगी फांसी

इस मामले के चारों दोषियों को 20 मार्च को सुबह 5.30 बजे फांसी दी जानी है. अक्षय ने फांसी से बचने के लिए काफी तिकड़म भी भिड़ाया था लेकिन निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक उसके दांव सफल नहीं हुए. राष्ट्रपति ने भी अक्षय की दया याचिका खारिज कर दी है. निर्भया के दोषी अक्षय, पवन, मुकेश और विनय के सभी कानूनी रास्ते बंद हो चुके हैं.

दोषियों ने ICJ में की अपील
निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले में चारों दोषियों में से तीन ने अपनी फांसी टालने के लिए अंतरराष्ट्रीय अदालत का दरवाजा खटखटाया है. बताया जा रहा है कि दोषी अक्षय, पवन और विनय ने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (International Court of Justice) में अर्जी लगाई है. तीनों दोषियों ने आईसीजे को पत्र लिखकर फांसी टालने की अपील की है. दोषियों के वकील एपी सिंह ने कहा है कि फांसी की सजा के खिलाफ दुनियाभर के विभिन्न संगठनों ने आईसीजे का दरवाजा खटखटाया है.

जेडीयू नेता की बेटी ने खुद को CM कैंडिडेट बताकर अखबारों में दिया विज्ञापन

No comments

09 March 2020


पटना :  दरभंगा के जेडीयू नेता और जेडीयू से पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने ऐलान किया है कि वे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार हैं. उन्होंने बिहार के लगभग सभी अखबारों के पहले पेज पर एक विज्ञापन दिया है और खुद को सीएम का प्रत्याशी बताया है. उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करके एक पत्र भी लिखा है.

प्लूरल्स नाम से बनाई है राजनीतिक पार्टी
पुष्पम प्रिया ने प्लूरल्स (PLURALS) नाम से अपनी एक पार्टी भी बनाई है. उन्होंने खुद को पार्टी प्रेसिडेंट बताया है. पुष्पम प्रिया के ट्विटर हैंडल के मुताबिक उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइसेज़ से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन किया है. यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स के आईडीएस से उन्होंने डेवलपमेंट स्टडीज में एमए भी किया है.
जनता से बोलीं पुष्पम- बिहार, बेहतर और बेहतर का हकदार है
पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक ट्वीट कर बिहार की जनता का आह्वान किया है कि, ‘बिहार को गति चाहिए, बिहार को पंख चाहिए, बिहार को बदलाव चाहिए, क्योंकि बिहार बेहतर और बेहतर का हकदार है. बकवास राजनीति को खारिज करें, बिहार को 2020 में चलाने और उड़ान भरने के लिए प्लुरल्स (पार्टी) से जुड़ें.
 सभी के लिए विकास का एक ही मॉडल नहीं हो सकता
पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक और ट्वीट में लिखा है कि, ‘एलएसई और आईडीएस में अध्ययन और बिहार में मेरे अनुभवों ने मुझे सिखाया है कि, चूंकि हर व्यक्ति में एक अद्वितीय वास्तविकता होती है इसलिए सभी के लिए विकास का एक ही मॉडल नहीं हो सकता.’ पुष्पम प्रिया के चाचा अजय चौधरी उर्फ विनय भी जेडीयू में हैं और वे दरभंगा के जिला अध्यक्ष हैं. इसके अलावा उनके दादा दिवंगत उमाकांत चौधरी, नीतीश कुमार के काफी करीबी मित्रों में से एक रहे हैं.

लालू यादव के समर्थकों ने रिम्स में किस अंदाज में दी होली की बधाई, पढ़िए पूरी खबर

No comments

08 March 2020


रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव खाने-पीने के बेहद शौकीन हैं. वे होली भी बिल्कुल बिंदास अंदाज में मनाते थे. अब चारा घोटाले मामले में वे जेल की सजा काट रहे हैं. उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. हालाँकि उनके लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. होली के मौके पर उनके सेहत को ध्यान में रखते हुए शुगर फ्री मिठाई, शुगर फ्री चावल, हरी सब्जियां और अचार लेकर बिहार के छपरा से रामबाबू राय और डुमरांव से सत्येंद्र यादव रिम्स पहुंचे. हर शनिवार मुलाकात  के दिन लालू यादव के प्रशंसक उपहारस्वरुप कुछ ना कुछ लेकर जरूर आते हैं. 

रामबाबू राय ने होली के दौरान लालू यादव के साथ बिताए पल को याद करते हुए कहा की लालू प्रसाद यादव गरीब पिछड़ों के नेता हैं. अगर वह घर पर रहते तो 10 हज़ार लोग उनके घर पर कपड़ा फाड़ होली खेलते और खानपान करते.
इसे भी पढ़े: सीएम ने दिखाई दरियादिली
वही बिहार के डुमरांव से पहुंचे सतेंद्र यादव ने भी लालू यादव के साथ होली के समय बिताए पलों को याद कर कहा कि होली गरीबों के मसीहा लालू यादव से आशीर्वाद लेकर मनाया करते थे. इस कारण आज उनसे होली के मौके पर आशीर्वाद लेने पहुंचा हूं.

हालाँकि समर्थकों की लालू यादव से मुलाकात नहीं हो सकी. इस वजह से उन्होंने लालू यादव के चरणों में सांकेतिक अबीर डाल एक दूसरे को अबीर लगा कर होली की बधाई दी.

DIG के नाम से बनाई फेसबुक आईडी फिर लड़कियों को करने लगे ब्लैकमेल, 2 गिरफ्तार

No comments

05 March 2020


बिहार : मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज का फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से फेसबुक में उपयोग किया जाने वाला मोबाइल नंबर भी बरामद किया गया है. गया और मुंगेर की पुलिस ने संयुक्त रूप से बेलागंज थाना क्षेत्र से दोनों भाई नीरज और धीरज को गिरफ्तार किया है.

पेशे से शिक्षक है आरोपीफेसबुक अकाउंट में दर्ज मोबाइल नंबर का सिम नीरज कुमार के नाम से लिया गया है, जबकि इसका प्रयोग नीरज का छोटा भाई धीरज कर रहा था. धीरज पेशे से शिक्षक है और बेलागंज में ही निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता है. उसने दो फर्जी आईडी बनाई हुई थी, जिसमें पहला और बनाया हुआ था.

धीरज इस अकाउंट से डीआईजी मनु महाराज की तरफ से गलत जानकारी अपने फेसबुक फ्रेंड को शेयर करता था. उसने मनु महाराज बनकर खुद को पटना का डीआईजी बनने की संभावना जताई थी. गिरफ्तारी के बाद धीरज ने बताया कि वह मनु महाराज का फैन है और उनके नाम का फायदा लेने की कोशिश की थी.




मुंगेर पुलिस ने किया गिरफ्तारपुलिस की पूछताछ में पता चला कि धीरज दोनों अकाउंट से अपने कोचिंग का प्रचार करता था, ताकि आईपीएस के नाम पर ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राएं उसके संस्थान में आ सकें. इस फेसबुक अकाउंट से धीरज ने अश्लील फोटो और पोर्नोग्राफिक पोस्ट्स के जरिए लड़कियों को ब्लैकमेल करने की बात भी कबूली है. गिरफ्तारी के बाद दोनों भाइयों को मुंगेर पुलिस अपने साथ लेकर चली गई है.
इसे भी पढ़े: कोरोना वायरस से कैसे निजात पाया जाए, इसको लेकर सरकार चिंतित
लड़कियों को करते थे ब्लैकमेलआपको बता दें कि फर्जी अकाउंट बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करने की शिकायत मिलने पर मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज ने ईस्ट कॉलोनी और कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस की छानबीन में जो मोबाइल नंबर पहचान में आया, वह गया जिले के बेलागंज थाने के बाजार इलाके के नीरज का निकला. उसके बाद मुंगेर से आई पुलिस की टीम ने बेलागंज पुलिस के सहयोग से पहले नीरज को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के बाद छोटे भाई धीरज को भी धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक इस सिम कार्ड के जरिए धीरज ही आईपीएस अफसर मनु महाराज के नाम से फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा था.

मां ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर शवों को नदी में फेंका, महिला गिरफ्तार

No comments

29 February 2020


रक्सौल : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नेपाली अहिरवा टोला के पास स्थित नो-मेंस लैंड की जमीन पर गुरुवार की शाम एक कलयुगी मां ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर शवों को नदी में फेंक दिया. उसकी पहचान रक्सौल थाने की हरदिया पंचायत वार्ड नंबर 14 कदमवा टोला रतनपुर के रहने वाले रमोद कुमार साह की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गयी है. अभी नेपाल पुलिस की हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है.

नेपाल पर्सा पुलिस के प्रवक्ता डीएसपी विरेंद्र बहादुर शाही ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अहिरवा टोला के पास सरिसवा नदी से एक साल के बच्चे का शव बरामद किया गया. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर लिया. लोगों की निशानदेही पर कार्रवाई शुरू की. इसके बाद महिला को उसके मायके गढ़ीमाई नगरपालिका के मलहनी टोला से गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि जिस बच्चे का शव बरामद किया गया है, उसका नाम प्रमोद उर्फ मनखुश साह है. दो बच्चों अमरदीप कुमार (पांच) व बेटी आंसू कुमारी (तीन) के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली है. शाही ने बताया कि उर्मिला देवी व बड़ी बेटी अनु कुमारी पुलिस की अभिरक्षा में हैं. सारी घटना उसकी आंखों के सामने हुई है. महिला को तत्काल पुलिस हिरासत में रखा गया है. जिन दो बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है, उनकी तलाश की जा रही है. वहीं मामले में महिला से आवश्यक पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़े: पाकिस्तान में रेलवे क्रॉसिंग पर बस की ट्रेन से टक्कर
उन्होंने बताया कि जब तक शव नहीं मिल जाता, यह नहीं कह सकते हैं कि दोनों की मौत हो गयी है. चर्चा है कि दोनों की भी हत्या महिला ने कर दी है. वहीं एसपी गंगा पंत ने बताया कि ठोस जानकारी होने के बाद मामले की जानकारी दी जायेगी. अभी पूछताछ चल रही है. महिला के पति रमोद व उसकी बेटी से भी पुलिस पूछताछ कर रही थी.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo