लेटेस्ट

Latest

एसपी की दादागिरी, वर्दी में ही पांच पुलिस अफसरों को उठाकर हाजत में ठूंस दिया, मामला सामने आने के बाद हुआ बवाल

Dadagiri of SP, picked up five police officers in uniform and put them in custody, after the matter came to light, there was a ruckus

10 September 2022

/ by Uday Bharat

बिहार: नवादा जिले में पांच पुलिस अफसरों को थाना हाजत में बंद कार देने के बाद बवाल मच गया है. जहां पर कार्य में लापरवाही बरतने वाले दारोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने थाने के हाजत में घंटों बंद कर दिया. ये पूरा मामला नवादा नगर थाना का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, इनपर आरोप लगा है कि 8 सितंबर की रात्रि उन्होंने नगर थाना के 2 दारोगा और 3 जमादार एसआई शत्रुधन पासवान, एसआई रामरेखा सिंह, एएसआई संतोष पासवान, एएसआई संजय सिंह और एएसआई रामेश्वर उरांव कुल 5 अफसरों को थाना हाजत में बंद कर दिया. हालांकि एसपी डॉ गौरव मंगला ने आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया हैं. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने भी इस ऐसी किसी घटना से इंकार किया है.

जबकि इस मामले का विडियो फुटेज भी सामने आया है। जिसमें पाँचों पुलिस अफसरों को हाजत में बंद किया गया है. हालाँकि, UDAY BHARAT इस फुटेज तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है. हालाँकि मामला 8 सितंबर की रात्रि करीब 9 बजे की बताई जा रही है. जब एसपी नगर थाना पहुंचे थे. कांडों का रिव्यू करने के दौरान कुछ अफसरों की लापरवाही सामने आई थी.

इस मामले को लेकर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कड़ी नाराजगी जताई है और जांच की मांग की है. बिहार पुलिस संघ ने नवादा एसपी के निर्देश पर पांच पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर दो घंटे तक हवालात में रखे जाने की घटना की न्यायिक जांच की मांग की है.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo