लेटेस्ट

Latest

पाटन बीडीओ व थाना प्रभारी ने पाल्हे मे किया फ्लैग मार्च

Patan BDO and police station in-charge did flag march in Palhe

04 September 2025

/ by Uday Bharat

पलामू: जिले के पाटन प्रखंड के पाल्हे कला पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह- अंचल अधिकारी पाटन डॉ अमित कुमार झा एवं पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पाण्डेय के नेतृत्व में ईद उल मिलाद कों लेकर गुरुवार कों पाल्हे कला के इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया.
आपको ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व पाल्हे कला गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. पाल्हे कला के इलाके में मौजूद सभी गांव के हालात सामान्य और शांति है.
फ्लैग मार्च के दौरान पाटन बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी ने बताया कि ईद और मिलाद को आपसी भाईचारा के साथ मनाए. कोई भी असामाजिक तत्व के द्वारा आपसी भाईचारा को बिगाड़ने की कोशिश की तो उस पर सख्त-सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर प्रखंड समाज कल्याण पदाधिकारी अजित कुमार मिश्रा एवं कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद रहे. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo