लेटेस्ट

Latest

फोन पर बुलाकर युवक पर हमला, MMCH रेफर

A youth was attacked after being called on phone, referred to MMCH

03 September 2025

/ by Uday Bharat

पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया निवासी सुधीर कुमार, पिता अवधेश महतो पर मंगलवार सुबह जानलेवा हमला हुआ. सुधीर ने आरोप लगाया कि करीब 10:45 बजे साहद निवासी नंदन यादव ने फोन कर अपने घर बुलाया. जैसे ही वह नंदन के घर पहुँचे, वहां अचानक खटिया के पाटी से उनके सिर पर जोरदार वार किया गया. वार लगते ही सुधीर गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया.

ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेस्लीगंज पहुँचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया.
इस मामले में नंदन यादव से पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन पक्ष देने से इंकार कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने लेस्लीगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo