लेटेस्ट

Latest

जेडीयू नेता की बेटी ने खुद को CM कैंडिडेट बताकर अखबारों में दिया विज्ञापन

JDU leader's daughter advertises herself in newspapers, calling herself CM candidate

09 March 2020

/ by Uday Bharat

पटना :  दरभंगा के जेडीयू नेता और जेडीयू से पूर्व एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी पुष्पम प्रिया चौधरी ने ऐलान किया है कि वे इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार हैं. उन्होंने बिहार के लगभग सभी अखबारों के पहले पेज पर एक विज्ञापन दिया है और खुद को सीएम का प्रत्याशी बताया है. उन्होंने बिहार की जनता को संबोधित करके एक पत्र भी लिखा है.

प्लूरल्स नाम से बनाई है राजनीतिक पार्टी
पुष्पम प्रिया ने प्लूरल्स (PLURALS) नाम से अपनी एक पार्टी भी बनाई है. उन्होंने खुद को पार्टी प्रेसिडेंट बताया है. पुष्पम प्रिया के ट्विटर हैंडल के मुताबिक उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स एंड पॉलिटिकल साइसेज़ से मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन किया है. यूनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स के आईडीएस से उन्होंने डेवलपमेंट स्टडीज में एमए भी किया है.
जनता से बोलीं पुष्पम- बिहार, बेहतर और बेहतर का हकदार है
पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक ट्वीट कर बिहार की जनता का आह्वान किया है कि, ‘बिहार को गति चाहिए, बिहार को पंख चाहिए, बिहार को बदलाव चाहिए, क्योंकि बिहार बेहतर और बेहतर का हकदार है. बकवास राजनीति को खारिज करें, बिहार को 2020 में चलाने और उड़ान भरने के लिए प्लुरल्स (पार्टी) से जुड़ें.
 सभी के लिए विकास का एक ही मॉडल नहीं हो सकता
पुष्पम प्रिया चौधरी ने एक और ट्वीट में लिखा है कि, ‘एलएसई और आईडीएस में अध्ययन और बिहार में मेरे अनुभवों ने मुझे सिखाया है कि, चूंकि हर व्यक्ति में एक अद्वितीय वास्तविकता होती है इसलिए सभी के लिए विकास का एक ही मॉडल नहीं हो सकता.’ पुष्पम प्रिया के चाचा अजय चौधरी उर्फ विनय भी जेडीयू में हैं और वे दरभंगा के जिला अध्यक्ष हैं. इसके अलावा उनके दादा दिवंगत उमाकांत चौधरी, नीतीश कुमार के काफी करीबी मित्रों में से एक रहे हैं.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo