लेटेस्ट

Latest

Corona virus : SP और उनकी पत्नी का रिपोर्ट आया निगेटिव

Corona virus: SP and his wife report negative

17 March 2020

/ by Uday Bharat

रांची : चीन से निकला कोरोना वायरस का असर अब बिहार और झारखंड में भी दिखने लगा है.
संदिग्धों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. ताजा मामला झारखंड की राजधानी रांची के आईपीएस अधिकारी सिटी एसपी सौरभ कुमार और उनकी पत्नी से जुड़ा है. इटली से लौटे इस आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है जहां इलाज चल रहा है. रांची के सिटी एसपी और उनकी पत्नी का रिपोर्ट आ गया है. डॉक्टरों का कहना है कि रिपोर्ट निगेटिव है.

सिटी एसपी रांची और उनकी पत्नी शादी के बाद गए थे घूमने
बताया गया है की रांची के सिटी एसपी सौरभ और उनकी पत्नी शिवा शादी के बाद इटली घूमने गए थे. गौरतलब है कि चीन के बाद इटली एक ऐसा देश है जो सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से ग्रसित है. वहां रिकॉर्ड 1 दिन में 300 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. रांची के सिटी एसपी सौरभ और उनकी पत्नी शिवा भी शादी के बाद इटली घूमने गए थे. जाहिर सी बात है कि विदेशों से इंडिया लौट रहे लोगों का लगातार स्क्रीनिंग किया जा रहा है. इसी सिलसिले में रांची सिटी एसपी और उनकी पत्नी जब स्वदेश वापस लौटे तो उनका भी स्क्रीनिंग किया गया. इसके बाद बताया गया है कि दोनों में कोरोना वायरस के कुछ लक्षण पाए गए हैं. फिलहाल सिटी एसपी रांची और उनकी पत्नी को पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
14 दिनों की निगरानी में रखा जायेगा
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बिहार सरकार के द्वारा कई कदम उठाए गए हैं. इनमें से सबसे पहले सरकार के द्वारा स्कूल, कॉलेज, सिनेमा, हॉल, जू, म्यूजियम के साथ ही सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी लगा दी गई है. सरकार के द्वारा पटना से लेकर अन्य जिलों में भी कोरोना वायरस के चेकअप के लिए सेंटर बनाए गए हैं. यह आदेश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध में कोरोना वायरस के लक्षण अगर पाए जाएं तो उन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo