लेटेस्ट

Latest

कोरोना वायरस से कैसे निजात पाया जाए, इसको लेकर सरकार चिंतित, बोले CM हेमन्त सोरेन

Government worried about how to get rid of corona virus, said CM Hemant Soren

05 March 2020

/ by Uday Bharat

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि कोरोना वायरस आपदा जैसी है, इससे कैसे निजात पाया जाए. सरकार इस विषय को लेकर चिंतित है. यह अधिक से अधिक न फैले इसपर सरकार कार्य कर रही है. 

उन्होंने राज्यवासियों से अपील किया कि वे खुद की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. हर तरह का एहतियात राज्य के लोग बरतें. उन्होंने कहा कि जहां तक उल्लास से भरे रंगों के त्योहार होली की बात है, तो अब ये भी राज्यवासियों को तय करना है कि वे होली का सत्कार कैसे करेंगे. लोग शुभकामनाएं लेंगे और देंगे. 

लेकिन उसका तरीका क्या हो. यह लोग ही तय करें. बस इस वायरस से बचने के उपायों पर ध्यान केंद्रित कर कार्य करना है.

इससे बचने के लिए अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेल के आयोजनों को भी स्थगित करने की सूचना आ रही है, जो इंगित करता है कि सतर्कता भी बचाव का माध्यम हो सकता है. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo