लेटेस्ट

Latest

अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक गंभीर, अन्य को मामूली चोट

Uncontrolled truck hit an auto, one seriously injured, others slightly injured

03 September 2025

/ by Uday Bharat
पलामू: पांकी- बालूमाथ मुख्य पथ के ताल घाटी में मंगलवार की शाम लगभग 5:30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं अन्य चार लोगों को भी मामूली चोटें आई है, घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी मेदिनीनगर निवासी शर्मा राम ने बताया कि कुल चार लोग कार पर सवार होकर बालूमाथ से मेदीनीनगर की ओर जा रहे थे. इसी बीच ताल घाटी में पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे कार असंतुलित हो गया एवं एक अन्य वाहन से भी उसकी टक्कर हो गई, कार असंतुलित ट्रक में फंस भी गया जिसे ट्रक ने कई मीटर दूर तक उसे घसीटा, इसी क्रम में सड़क पर खड़ी एक ऑटो रिक्शा भी उसकी चपेट में आ गया, इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए लेकिन कार में सवार चारों लोगों को सिर्फ मामूली चोटे आई हैं.

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया वहीं कार में बैठे तीन लोग बाहर निकल गए लेकिन एक व्यक्ति कार में ही बुरी तरह फंस गए, हालांकि मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पांकी थाना पुलिस एवं ग्रामीणों ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया एवं कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे व्यक्ति को दो घंटे बाद कार से बाहर निकाला गया, इस घटना में कार सवार सभी लोगों को सिर्फ मामूली चोटें आई है. वहीं ई रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

पुलिस घटनास्थल से वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आपको बता दें की बालूमाथ में शिक्षक के पद पर पदस्थापित कमलेश पांडे एवं उनकी पत्नी उनका ड्राइवर एवं एक अन्य सहयोगी शर्मा राम के साथ कार वाहन संख्या JH 01EY 0553 पर सवार होकर बालूमाथ से मेदीनीनगर जा रहे थे जिसे पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक संख्या JH19B 5791 ने उन्हें टक्कर मार दी. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo