RANCHI: तड़के सुबह सूरज झारखंड और बिहार में अंगड़ाई ले रहा था, ठीक उसी समय ईडी ( ED ) की टीम ने कमर बांध ली थी और दस्ता उन सभी के ठिकानों पर पहुंचना शुरू कर दिया था, जिनके पास आय से अधिक संपत्ति की मुखबिरी सूचना मिली थी. पटना से रांची तक ईडी ( ED ) के सुबह से पड़ रहे छापे से राजनीतिक गलियारे में हड़कंप तो है ही, बड़े अधिकारियों की भी नींद खुलने से पहले ही उड़ चुकी है. सबसे अधिक चर्चा में एक नाम है, वो है प्रेम प्रकाश का. इनके यहां से जब दो एके-47 राइफल बरामद हुई तो मूक की आंखें भी सवाल उठाने लगीं, कि इसकी वजह क्या है. संगीन हथियार का मिलना मामूली बात नहीं है. ये घातक हथियार किस मंशा से घर में रखे गए थे. हथियार को अलमारी में छिपाकर रखा गया था. एके-47 राइफल भारत में प्रतिबंधित है. भाजपा ने इसे काफी गंभीर मामला बताते हुए इसकी जांच एनआईए से कराए जाने की मांग कर दी है.
कहां-कहां छापेमारीईडी के जाल में फंसे हेमंत सरकार के इस खास 'प्रेम' के बारे में विस्तार से जानिए, जिनके घर से AK 47 भी मिली
प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस सहित रांची के 12 और झारखंड के कुल 17 जगहों पर छापे मारे हैं. इनमें पटना व सासाराम ( बिहार ) बनारस ( उत्तर प्रदेश ) और झारखंड के ठिकानों भी शामिल हैं. रांची में अरगोड़ा चौक के वसुंधरा अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 802, अशोक नगर और हरमू हाउसिंग कालोनी में ईडी की छापेमारी चल रही है. सभी ठिकाने खंगाले जा रहे हैं. हालांकि वसुंधरा अपार्टमेंट फ्लैट पर एक महीने से ताला लटका हुआ था. दंडाधिकारी की मौजूदगी में ईडी ( ED ) अधिकारियों ने ताला तोड़कर तलाशी ली. यहां से कई गोपनीय दस्तावेज ईडी के हाथ लगे हैं. छापेमारी रात भर जारी रह सकती है. बता दें कि ईडी ने मई महीने में लगातार प्रेम प्रकाश से पूछताछ की थी. इसके बाद उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
Post a Comment