पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद को लगा बड़ा झटका लगा है. चुनाव से पहले राजद के पांच विधान परिषद के सदस्यों ने जेडीयू का दामन थाम लिया है. राजद के दिलीप राय,राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद ,कमरे आलम और रणविजय सिंह ने चुनाव से पहले जदयू ज्वाइन कर लिया है. इधर विधान परिषद के सभा पति ने पांचों विधायकों के गुट को अलग मान्यता दे दी है. मसलन आज से ये पांच विधान परिषद के सदस्य जेडीयू के हो गए.
आपको बता दें कि विधानसभा में राजद कोटे से कुल 8 सदस्य हैं.लेकिन आज पांच सदस्य मतलब दो तिहाई सदस्य के टूटने के बाद विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने अलग गुट की मान्यता भी दे दी है.
बिहार विधान सभा चुनाक के पहले राजद को यह बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि इस बात की काफी दिनों से चर्चा थी कि राजद के कुछ एमएलसी जदयू के संपर्क में हैं. जदयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी ने भी कुछ दिनों पहले कहा था कि चुनाव से पहले राजद का बड़ा हिस्सा जदयू में शामिल होने वाला है.
No comments
New comments are not allowed.