Showing posts with label झारखण्ड. Show all posts
Showing posts with label झारखण्ड. Show all posts

पाटन बीडीओ व थाना प्रभारी ने पाल्हे मे किया फ्लैग मार्च

No comments

04 September 2025


पलामू: जिले के पाटन प्रखंड के पाल्हे कला पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह- अंचल अधिकारी पाटन डॉ अमित कुमार झा एवं पाटन थाना प्रभारी शशि शेखर पाण्डेय के नेतृत्व में ईद उल मिलाद कों लेकर गुरुवार कों पाल्हे कला के इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया.
आपको ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व पाल्हे कला गांव में मुहर्रम जुलूस के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई थी. पाल्हे कला के इलाके में मौजूद सभी गांव के हालात सामान्य और शांति है.
फ्लैग मार्च के दौरान पाटन बीडीओ सह अंचल पदाधिकारी ने बताया कि ईद और मिलाद को आपसी भाईचारा के साथ मनाए. कोई भी असामाजिक तत्व के द्वारा आपसी भाईचारा को बिगाड़ने की कोशिश की तो उस पर सख्त-सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर प्रखंड समाज कल्याण पदाधिकारी अजित कुमार मिश्रा एवं कई पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद रहे. 

Police Naxalite Encounter: पलामू में दो जवान शहीद, TSPC नक्सलियों के साथ हुआ भीषण मुठभेड़

No comments

पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसका मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. शहीद होने वाले जवानों में पलामू एएसपी अभियान का एक बॉडीगार्ड भी शामिल है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने इसकी पुष्टि की है.

दरअसल, पलामू पुलिस ने टीएसपीसी के 10 लाख इनामी कमांडर शशिकांत गंझू के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया था. सर्च अभियान के दौरान पुलिस मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव पहुंची थी. जहां 10 लाख के इनामी कमांडर शशिकांत गंजू का घर भी है. इसी बीच पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में तीन पुलिस जवानों को गोली लग गई. जिसके बाद सभी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो जवानों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घायल जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मुठभेड़ को लेकर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि टीएसपीसी के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया गया था. इसी सर्च अभियान में टीएसपीसी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें दो जवान शहीद हुए हैं और एक जख्मी है. दरअसल, टीएसपीसी का कमांडर शशिकांत गंझू पर झारखंड सरकार ने 10 लाख का इनाम घोषित किया है. जिस इलाके में यह मुठभेड़ हुई है, वह उसका गढ़ माना जाता है. इसी इलाके से शशिकांत पलामू और चतरा के इलाके में अपनी गतिविधि का संचालन करता है.

फोन पर बुलाकर युवक पर हमला, MMCH रेफर

No comments

03 September 2025


पलामू: जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया निवासी सुधीर कुमार, पिता अवधेश महतो पर मंगलवार सुबह जानलेवा हमला हुआ. सुधीर ने आरोप लगाया कि करीब 10:45 बजे साहद निवासी नंदन यादव ने फोन कर अपने घर बुलाया. जैसे ही वह नंदन के घर पहुँचे, वहां अचानक खटिया के पाटी से उनके सिर पर जोरदार वार किया गया. वार लगते ही सुधीर गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गया.

ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेस्लीगंज पहुँचाया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया.
इस मामले में नंदन यादव से पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन पक्ष देने से इंकार कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने लेस्लीगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. 

अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, एक गंभीर, अन्य को मामूली चोट

No comments
पलामू: पांकी- बालूमाथ मुख्य पथ के ताल घाटी में मंगलवार की शाम लगभग 5:30 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं अन्य चार लोगों को भी मामूली चोटें आई है, घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी मेदिनीनगर निवासी शर्मा राम ने बताया कि कुल चार लोग कार पर सवार होकर बालूमाथ से मेदीनीनगर की ओर जा रहे थे. इसी बीच ताल घाटी में पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे कार असंतुलित हो गया एवं एक अन्य वाहन से भी उसकी टक्कर हो गई, कार असंतुलित ट्रक में फंस भी गया जिसे ट्रक ने कई मीटर दूर तक उसे घसीटा, इसी क्रम में सड़क पर खड़ी एक ऑटो रिक्शा भी उसकी चपेट में आ गया, इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गए लेकिन कार में सवार चारों लोगों को सिर्फ मामूली चोटे आई हैं.

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया वहीं कार में बैठे तीन लोग बाहर निकल गए लेकिन एक व्यक्ति कार में ही बुरी तरह फंस गए, हालांकि मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पांकी थाना पुलिस एवं ग्रामीणों ने सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया एवं कड़ी मशक्कत कर कार में फंसे व्यक्ति को दो घंटे बाद कार से बाहर निकाला गया, इस घटना में कार सवार सभी लोगों को सिर्फ मामूली चोटें आई है. वहीं ई रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

पुलिस घटनास्थल से वाहन को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आपको बता दें की बालूमाथ में शिक्षक के पद पर पदस्थापित कमलेश पांडे एवं उनकी पत्नी उनका ड्राइवर एवं एक अन्य सहयोगी शर्मा राम के साथ कार वाहन संख्या JH 01EY 0553 पर सवार होकर बालूमाथ से मेदीनीनगर जा रहे थे जिसे पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक संख्या JH19B 5791 ने उन्हें टक्कर मार दी. 

ब्लेड से गला रेतकर युवक को किया लहूलुहान, मोबाइल-पैसे लूटकर हो गए फरार

No comments

01 September 2025


पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र के पंसा गाँव निवासी विनय कुमार चंद्रवंशी पर तीन लुटेरों ने हमला कर दिया. घटना रविवार रात की है. विनय अपने रिश्तेदार को मेदिनीनगर स्थित सेवा सदन में भर्ती कराने गए थे. वापसी के दौरान रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ पर तीन अज्ञात लुटेरों ने उनकी कार रोक ली. लुटेरों ने विनय को अपने साथ चलने को कहा. मना करने पर उन्होंने उसके हाथ पर ब्लेड से वार कर दिया. डर के मारे विनय लुटेरों की बात मान गया.

उसकी गर्दन पर ब्लेड से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया गया. लुटेरे विनय को पाटन थाना क्षेत्र के कोरियाडीह ले गए. वहाँ उन्होंने विनय की गर्दन पर ब्लेड से वार किया. उन्होंने उसका मोबाइल और पैसे लूट लिए. लुटेरों ने विनय को घायल अवस्था में कार में बंद कर दिया और भाग गए. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने विनय को कार में घायल देखा और उन्होंने विनय को किशुनपुर पुलिस चौकी जाने की सलाह दी.

किशुनपुर ओपी पहुंचते ही ओपी प्रभारी निलेश कुमार ने पूरे मामला की जानकारी ली और गंभीर स्थिति को देखते हुए विनय को तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Jharkhand Crime: लातेहार में डबल मर्डर, मां और बच्चे की ली जान

No comments

30 August 2025


लातेहार: जिला के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर गांव में एक व्यक्ति ने रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी बीवी और बच्चे की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी घर से फरार हो गया. एसडीपीओ भरत राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. दरअसल, गणेशपुर गांव निवासी मोहनलाल उरांव का झगड़ा अक्सर अपनी पत्नी मुन्नी देवी से होता था. कई बार पति-पत्नी में मारपीट भी हुई थी. बताया जाता है कि गुरुवार की रात में भी पैसे को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था और मामला मारपीट तक पहुंच गया. शुक्रवार को काफी देर तक जब मोहनलाल के घर में कोई चहलकदमी दिखाई नहीं दी तो ग्रामीणों को कुछ संदेह हुआ. घर का दरवाजा खुला हुआ था. लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो पाया कि मुन्नी देवी और उनका 3 वर्षीय पुत्र जमीन पर मृत पड़े हुए हैं.

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ कर दी. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. गुरुवार रात भी दोनों में मारपीट हुई थी. संभावना जताई जा रही है कि पति ने ही पत्नी और बच्चे की हत्या कर दिया है. इधर घटना के बाद आरोपी पति मोहनलाल उरांव घर से फरार है. डीएसपी भरत राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तो यही लग रहा है कि आरोपी मोहनलाल उरांव ने ही अपनी पत्नी की हत्या की है.

फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित स्थल पर छापामारी आरंभ कर दी है. वहीं मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर इसकी जांच भी आरंभ कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. इधर घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में इससे पूर्व ऐसी घटना कभी नहीं घटी थी. पति-पत्नी की लड़ाई में निर्दोष बच्चे की हत्या करना अत्यंत निंदनीय है. दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इधर पुलिस ने मृतक महिला और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है. 

नौडीहा में दुर्गा पूजा कमेटी का गठन, दिनेश बने अध्यक्ष

No comments

पलामू: पाटन प्रखंड अन्तर्गत नौडीहा पंचायत के नौडीहा गांव में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति स्थल पर पूजा धूमधाम से मनाने के लिए बैठक शनिवार की सुबह रखा गया. बैठक में श्री दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया. इसमे सर्व सम्मति से दिनेश सिंह को पूजा समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रामदहिन सिंह, शिव सिंह, कोषाध्यक्ष बजरंगी सिंह, सचिव मनीष सिंह, जामवंत सिंह और सहयोगी मुकेश सिंह, ज्ञान सिंह, नीतीश सिंह और राणा सिंह को बनाया गया है.
अध्यक्ष दिनेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर बीते वर्ष के आयोजन, आय-व्यय, खर्च विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा कर सहित इस वर्ष पूजा में होने वाले कार्यक्रम एवं विधि व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई. उपस्थित कमेटी के सदस्यों ने अपना-अपना सुझाव दिया और सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया. जिसमें कलश यात्रा, आकर्षक पंडाल, तोरण द्वार आदि का निर्णय लिया गया. साथ ही कमेटी के सभी सदस्यों को दायित्व भी सौंपा गया है. इस अवसर पर नौडीहा के ग्रामीण लोग उपस्थिति थे.

सात वर्ष का खत्म होगा इंतजार! 2.22 लाख लोगों को मिलेगा पीएम आवास, पलामू सांसद की पहल

No comments

14 August 2025


पलामू: झारखंड के लोगों का सात साल का इंतजार खत्म होने वाला है. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम की पहल पर सात वर्ष से इंतजार कर रहे 2.22 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत घर मुहैया कराया जाएगा. झारखंड में 2,22,069 लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाना है.

सांसद विष्णु दयाल राम ने 17 जुलाई को केंद्रीय ग्रामीण विकास सह कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर झारखंड में पीएम आवास योजनाओं को लेकर बातचीत की थी. इसी बातचीत में सांसद विष्णु दयाल राम ने 2018 से प्रतीक्षारत 2,22,069 लोगों को आवास योजना का लाभ देने की मांग की.

पूरे मामले में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सह कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के तरफ से पलामू के सांसद को जानकारी दी गई है. झारखंड में 2018 से प्रतीक्षारत लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना का लाभ पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के लोगों को भी मिलेगा.

तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, मृतकों में दो सगे भाई

No comments

15 April 2025

गढ़वा: मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई. चारों डोभा में नहाने के उतरे थे और इसी दौरान गहरे हिस्से में जाने से उनकी मौत हो गई. घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के उडसुग्गी गांव में हुई.

तीसरी से 9वीं क्लास के थे चारों छात्र

इधर, घटना के बाद लोगों ने जैसे-तैसे चारों को डोभा से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतकों में तीसरी कक्षा का छात्र लक्की कुमार (8), 5वीं का स्टूडेंट अक्षय कुमार (12), 6ठी का छात्र हरिओम चंद्रवंशी (13) और 9वीं क्लास का छात्र नारायण चंद्रवंशी (16) शामिल है.

काफी मन्नत के बाद सगे भाइयों का हुआ था जन्म
हरिओम और नारायण चंद्रवंशी दोनों सगे भाई थे. वो बाबूलाल चंद्रवंशी के बेटे थे. बाबूलाल की शादी के 15 साल बाद काफी मन्नत के बाद दोनों बच्चों का जन्म हुआ था. वहीं, लक्की कुमार और अक्षय कुमार, बाबूलाल के भाई के नाती थे.

खेलने की बात कह घर से चारों निकले थे बाहर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान गांव के पास एक डोभा में नहाने चले गए. गड्ढा गहरा होने के कारण वे सभी उसमें डूब गए. जब तक गांव वालों को इसकी जानकारी मिली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और हर किसी की आंखें नम है. 

पटना पुलिस की टीम को झारखंड पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिए वजह...

No comments

14 April 2025


BOKARO: आपने अक्सर सुना होगा कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार या हिरासत में लेती है. लेकिन बोकारो से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां झारखंड पुलिस ने पटना पुलिस की टीम को हिरासत में लिया है.

यह घटना तब हुई, जब पटना के गर्दनीबाग थाना की पुलिस रविवार को एक अपहृत लड़की की तलाश में बोकारो पहुंची थी. जांच के दौरान पुलिस से गोली चल गयी और एक युवक को लग गयी.

घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और नतीजतन झारखंड पुलिस को बिहार से आये पुलिस वालों को कोडरमा से हिरासत में लेना पड़ा.

पुलिस ने कॉलर पकड़कर बिहार से आये पुलिस वालों को कार में बिठाया. जिन पुलिसकर्मियों को पकड़ा गया, उसमें ट्रेनी सब इंस्पेक्टर राजू कुमार, महिला सिपाही रंजना कुमारी और एसएसपी सेल के कर्मी अवनीश शामिल हैं.

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना गर्दनीबाग पुलिस की टीम प्राइवेट गाड़ी से एक अपहृत लड़की की तलाश में बोकारो के सेक्टर-4 पहुंची. लड़की की तलाश के दौरान पुलिस ने लक्ष्मी मार्केट के पास फल बेचने वाले विवेक कुमार को लड़की की फोटो दिखाकर पूछताछ की.

लेकिन उसने उसे पहचानने से इनकार कर दिया. इसके बाद पूछताछ के दौरान पुलिस से कथित रूप से गोली चल गयी, जो विवेक के कंधे में जाकर लगी. उसके बाद यही गोली छिटककर लड़की के भाई को भी लगी.

गोली चलने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. जिसके बाद मजबूरन पुलिस को वहां से भागना पड़ा. बाद में सूचना मिलने पर झारखंड पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोडरमा से बिहार पुलिस की टीम समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया. पकड़े गये लोगों में तीन पुलिस वाले, दो ड्राइवर और लड़की के पिता-चाचा शामिल हैं.

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अँग्रेजी शराब सस्ती हो जाएगी, जानिए कब से लागू होंगी नई कीमतें

No comments

12 April 2025

रांची: शराब के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही झारखंड में अंग्रेजी शराब के दामों में कटौती कर दी जाएगी. दरअसल, झारखंड सरकार राज्य में नई उत्पाद नीति लागू करने की तैयारी में है. जिसके लागू होते ही अंग्रेजी शराब सस्ते हो जाएंगे. इस नई उत्पाद नीति के तहत शराब पर लगने वाले 75% मूल्य वर्धित कर (Value Added Tax) को मात्र 5% तक करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है. जिसे वित्त विभाग द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई है. फिलहाल इस प्रस्ताव को कामर्शियल टैक्स विभाग के पास भेजा गया है जहां से मंजूरी मिलते ही अंतिम फैसले के लिए प्रस्ताव को कैबिनेट भेजा जाएगा.

ये प्रस्तावित उत्पाद नीति राज्य में एक जून से लागू हो सकती है. ऐसे में अंग्रेजी शराब सस्ते हो जाएंगे. यानी की 500 से 600 रुपए में बिकने वाली शराब की बोतल 400 रुपए में मिलने लगेंगे. इसके साथ ही बीयर के दाम भी 30 से 40 रुपये घट जाएंगे. वहीं, नई उत्पाद नीती लागू होते ही ई लॉटरी के माध्यम से खुदरा शराब दुकानों का आवंटन किया जायेगा.

बता दें कि, 2020 से अंग्रेजी शराब की बिक्री पर 75% मूल्य वर्धित कर वसूले जा रहे थे. जिसके कारण शराब महंगी हो गई थी और उसकी खरीद भी कम हो गई थी. वहीं, राज्य के पड़ोसी राज्यों में शराब पर मूल्य वर्धित कर कम लगते हैं जिसके कारण लोग वहां से शराब खरीद कर लाते हैं और उससे झारखंड को आर्थिक नुकसान होता है. ऐसे में जब अंग्रेजी शराब की कीमत कम हो जाएगी तो खपत बढेगी और राज्य को आर्थिक लाभ होगा.

गढ़वा में दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से 4 मासूम बच्चों की मौत

No comments

11 April 2025

गढ़वा: जिले के रमकंडा प्रखंड अंतर्गत झुरा-हरैया गांव में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों जानकारी मिलते के साथ इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर गांव के चार बच्चे आपस में खेलते-खेलते गांव में ही एक पुराने तालाब की ओर चले गए. इसी दौरान सभी बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतरे थे नहाने के क्रम में अचानक एक बच्चा तालाब में डूबने लगा, उसे बचाने के क्रम में एक के बाद एक सभी बच्चे गहरे पानी में डूबने लगे. घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग घटनास्थल पर भागते हुए तालाब के पास पहुंचे. ग्रामीण एव परिजनों ने तुरंत तालाब में खोजबीन शुरू की और कुछ ही समय में चारों बच्चों के शव पानी से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. और वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

रमकंडा थाना की पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि यह तालाब काफी पुराना है और उसकी गहराई अधिक होने के कारण पहले भी हादसे हो चुके हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक वहां कोई चेतावनी बोर्ड, बैरिकेडिंग या सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं. 

बिहार गैंग ने दंपत्ति को मारी गोली, पलामू में गोलीबारी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

No comments

06 April 2025

पलामू: पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गोलीकांड को बिहार के गिरोह ने अंजाम दिया था. जिसमें गोलीकांड से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. बिहार से संबंध रखने वाले एक गिरोह के सदस्य को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

दरअसल पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र में शनिवार रात 9 बजे के करीब अपराधियों ने रामा सिंह और उनकी पत्नी बबीता देवी को घर में घुसकर गोली मार दी. दोनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां बबीता देवी की ईलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं दूसरी तरफ घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक आरोपी को स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया.

बिहार गया जिला का रहने वाला है आरोपी

पकड़ा गया आरोपी रोशन पासवान बिहार के गया के टेकारी का रहने वाला है. आरोपी को ग्रामीणों ने रविवार की सुबह तीन बजे तक बंधक बनाए रखा था. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर आला अधिकारियों को आरोपी के पकड़े जाने की सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद डीएसपी राजेश कुमार और बड़े पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.

राजा पासवान के कहने पर दिया गोलीकांड की घटना को अंजाम

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के सौंपने से पहले पूछताछ की थी. भीड़ में रोशन ने घटना के बारे में सभी को जानकारी दी. रोशन ने भीड़ को बताया कि गया के रहने वाले राजा पासवान के कहने पर गोलीकांड को अंजाम दिया गया है. इधर मृतका बबीता देवी के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि पूरे मामले में कजरी के रहने वाले पान सिंह, गया के रहने रोशन पासवान, राजा पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने रोशन पासवान और पाना सिंह को गिरफ्तार किया है.

पूरे परिवार की हत्या करना चाहते थे आरोपी

भीड़ के समाने आरोपी रोशन पासवान ने कहा कि राजा पासवान के कहने पर ही पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. राजा पासवान ने पूरे परिवार को गोली मारने को कहा था. 60 हजार रुपए घटना को अंजाम देने के लिए बोला गया था.

पलामू में पति-पत्नी को मारी गोली, महिला की मौत

No comments
पलामू: जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में अपराधियों ने रामा सिंह और उनकी पत्नी बबीता सिंह को गोली मार दी है. वारदात के बाद एक आरोपी को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.

दरअसल, शनिवार रात करीब 9 बजे रामा सिंह और उनकी पत्नी बबीता देवी अपने घर में बैठे थे. इसी दौरान दो अपराधी मौके पर पहुंचे और घर में घुसकर दोनों को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल रामा सिंह और उनकी पत्नी बबीता देवी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां बबीता देवी की मौत हो गई.

वहीं गोलीबारी के बाद एक आरोपी भाग रहा था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे बंधक बना लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़वा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस आरोपी को ग्रामीणों से छुड़ाने की कोशिश कर रही है.

आरोपी रोशन पासवान बिहार के गया के टेकारी का रहने वाला है. पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुरानी रंजिश के चलते दोनों को गोली मारी गई है और दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

महाकुंभ से लौटने के दौरान भीषण सड़क हादसा, पलामू की महिला समेत 3 श्रद्धालुओं की मौत

No comments

11 February 2025

कैमूर: बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच-19 स्थित मुठानी के पास मंगलवार सुबह ऑटो पलट गई. इस हादसे में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे ऑटो सवार तीन तीर्थ यात्रियों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हुईं हैं. मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.

सड़क हादसे में तीन की मौत
वहीं एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस ने घायलों को अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. वहीं कागजी प्रक्रिया के बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है.

मृतकों में महिला भी शामिल
तीनों मृतकों की पहचान हो गई है. मरने वालों में झारखंड के पलामू जिला डालटनगंज निवासी पप्पू सिंह की पत्नी अंजू सिंह, औरंगाबाद के न्यू एरिया टाउन निवासी राजकुमार सिंह और ऑटो चालक पप्पू कुमार शामिल हैं, जबकि घायल की पहचान मृत राजकुमार सिंह की पत्नी कंचन सिंह और बेटी अंजली कुमारी के रूप में हुई है. दोनों घायल को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

ऑटो चालक को नींद आ गई थी
वहीं मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज से स्नान कर ऑटो से पांच लोग लौट रहे थे. इसी बीच ऑटो चालक को नींद आ गई और सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हुए हैं.

"प्रयागराज से स्नान कर ऑटो से पांच लोग लौट रहे थे, जिसमें महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायल हुए हैं. शव को पोस्टमोर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है."-प्रियेश प्रियदर्शी, थानाध्यक्ष, मोहनिया थाना

SC ने हाईकोर्ट का फैसला रखा बरकरार, कहा-नियुक्ति विज्ञापन रद्द होने पर उम्मीदवारों की सुनवाई के बिना प्रक्रिया निरस्त की जा सकती

No comments

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट(SC) ने झारखंड सरकार द्वारा आयोजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की 2010 की भर्ती प्रक्रिया को अवैध और असंवैधानिक घोषित कर दिया है. शीर्ष अदालत के इस फैसले से नियुक्ति की पूरी प्रक्रिया निरस्त हो गयी है. अपने आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को छह महीने में उक्त पदों के लिए नया विज्ञापन जारी करने और नये सिरे से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है. 
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस संदीप मेहता की खंडपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए यह आदेश दिया कि उम्मीदवारों को उनकी बात सुनने का अवसर दिये बिना बर्खास्त करने का फैसला सही है.

यदि नियुक्ति प्रक्रिया अमान्य है तो इसे रद्द किया जा सकता: SC

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि असंवैधानिक प्रक्रिया के माध्यम से की गयी नियुक्तियों को संरक्षित नहीं किया जा सकता, भले ही उम्मीदवारों ने वर्षों तक काम किया हो और उनकी नियुक्ति रद्द करने से पहले उनकी बात नहीं सुनी गयी हो. यदि नियुक्ति प्रक्रिया अमान्य है तो नियुक्तियों को रद्द किया जा सकता है, भले ही व्यक्ति सेवा में शामिल हो गया हो.

पलामू किले का होगा जीर्णोद्धार, बनेगा पर्यटन स्थल- वित्त मंत्री

No comments

26 January 2025

पलामू: जिले में महान चेरो राजवंश के स्मारक पलामू किला का जीर्णोद्धार किया जाएगा. पलामू किला अब भव्य दिखेगा. इसकी घोषणा झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने की है. गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह का आयोजन पलामू के पुलिस स्टेडियम में किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली.

समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि पलामू किला पलामू के लिए गौरवपूर्ण स्मारक है. इस स्मारक का जीर्णोद्धार किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि पलामू प्रमंडल के क्षेत्र में पर्यटन बढ़े, इसके लिए पर्यटन सर्किट भी तैयार किया जा रहा है. बेतला, महुआडांड़ और नेतरहाट तक सर्किट तैयार कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा.

मंईयां सम्मान योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है
मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि गांव के विकास पर जोर दिया जा रहा है. गांव का विकास होगा, तभी पूरे राज्य का विकास होगा. सरकार गांवों के विकास और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. मंईयां सम्मान योजना भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है, यह योजना महिलाओं के लिए पूजा है. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने अपने संबोधन की शुरुआत राजा मेदिनीराय से की. उन्होंने कहा कि पलामू को राजा मेदिनी राय के शासनकाल जैसा बनाना है.

समारोह में कई हुए पुरस्कृत

गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कई कर्मियों को पुरस्कृत किया गया. बेहतर पुलिस अनुसंधान और कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया गया. इस दौरान पलामू के कमिश्नर बालकिशन मुंडा, डीसी शशि रंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, डीसीसी शब्बीर अहमद समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, कलक्ट्रेट में हुआ कार्यक्रम

No comments

25 January 2025

पलामू: जिला में 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन, मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद समेत अन्य पदाधिकारी द्वारा दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस दौरान उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री रंजन ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों संग मतदाता प्रतिज्ञा लिया गया.

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को किया गया सम्मानित
समाहरणालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 1 जनवरी 2025 को मतदाता सूची में निबंधन हुए नये मतदाताओं के बीच उपायुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा पीवीसी कार्ड का वितरण किया गया. इसी तरह लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव 2024 में उत्कृष्ट कार्य, बेहतर चुनाव प्रबंधन करने को लेकर सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों से एक-एक बीएलओ को भी सम्मानित किया गया. इसके अलावे कार्यक्रम में मौजूद लोगों से सामान्य ज्ञान से जुड़े क्विज का भी आयोजन किया गया जिसमें सवालों के सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को कप देकर सम्मानित किया गया.

2024 के दोनों चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने पर आमजनों को साधुवाद: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त
इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि वर्ष 2024 में लोकसभा व विधानसभा चुनाव बेहद ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ, यह बगैर आमजनों के सहयोग के संभव नहीं था. इस कार्य के लिये यहां के आमजनों को मैं अपनी ओर से साधुवाद देता हूँ. उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रणाली में बीएलओ की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है. उन्होंने कहा कि पलामू जैसे बड़े जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराना चुनौती थी इसके बावजूद बी.एल.ओ के सतर्कता के कारण दोनों चुनाव में बहुत कम प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म 6 जमा किया जा सकता है. अतः जो भी नये मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन ज़रूर करें.

इस अवसर पर मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता प्यारेलाल, समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, नजारत उप समाहर्ता विक्रम आनंद समेत अन्य पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में समाहरणालय कर्मी उपस्थित रहे. 

वित्त मंत्री के कार्यक्रम पर मधुमक्खियों का हमला, कई अधिकारी और पत्रकार घायल

No comments

23 January 2025

पलामू : झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई अधिकारी और पत्रकार ज़ख्मी हो गए. दरअसल, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के नेतृत्व में एक टीम गुरुवार के दिन‌ में पांकी स्थित बराज का निरीक्षण करने पहुंची थी.

इस टीम में सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण कार्य चल रहा था और इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले की चपेट में कई अधिकारी और पत्रकार आ गए. मधुमक्खियों के हमले के बाद वित्त मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और गाड़ी में बैठा लिया.
मधुमक्खियों के हमले के बाद सभी लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. 

हेलमेट नहीं पहना तो, पुलिस नहीं कैमरा काटेगा चालान

No comments

14 January 2025


पलामू: शहर में कैमरा की निगरानी से कटेगा वाहनों का चालान यदि आप बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि ऐसा करने पर अब स्वत चालान कट जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक पुलिस भी आपके वाहन के सामने नहीं आएगी. नई व्यवस्था के तहत अब आपके घर पर ही चालान पहुंच जाएगा. यह पूरी कार्रवाई शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों में हुई रिकॉर्ड के आधारा पर की जाएगी. बिना हेलमेट वालों का ऑटोमेटिक चालान काटने की व्यवस्था को शहर में लागू भी कर दिया गया है.

बता दें कि पहले चालान काटने की व्यवस्था ऑफ लाइन थी. अब बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर सख्ती से नियम लागू कर दिया गया है. यातायात नियम तोड़ने वालों को ट्रैफिक कंट्रोल रूम से ही उनके घर पर चालान भेजा जाएगा. इसके लिए शहर में कई जगहों पर कैमरा लगाया गया है. नियम का उल्लंघन करने वालों के वाहन के नंबर के जरिए ट्रैफिक पुलिस उनकी डिटेल निकालकर चालान भेजेगी.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo