लेटेस्ट

Latest

सात वर्ष का खत्म होगा इंतजार! 2.22 लाख लोगों को मिलेगा पीएम आवास, पलामू सांसद की पहल

Seven years of waiting will end! 2.22 lakh people will get PM housing, initiative of Palamu MP

14 August 2025

/ by Uday Bharat

पलामू: झारखंड के लोगों का सात साल का इंतजार खत्म होने वाला है. पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम की पहल पर सात वर्ष से इंतजार कर रहे 2.22 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत घर मुहैया कराया जाएगा. झारखंड में 2,22,069 लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाना है.

सांसद विष्णु दयाल राम ने 17 जुलाई को केंद्रीय ग्रामीण विकास सह कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर झारखंड में पीएम आवास योजनाओं को लेकर बातचीत की थी. इसी बातचीत में सांसद विष्णु दयाल राम ने 2018 से प्रतीक्षारत 2,22,069 लोगों को आवास योजना का लाभ देने की मांग की.

पूरे मामले में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री सह कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के तरफ से पलामू के सांसद को जानकारी दी गई है. झारखंड में 2018 से प्रतीक्षारत लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. इस योजना का लाभ पलामू, गढ़वा एवं लातेहार के लोगों को भी मिलेगा.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo