लेटेस्ट

Latest

नौडीहा में दुर्गा पूजा कमेटी का गठन, दिनेश बने अध्यक्ष

Durga Puja committee formed in Naudiha, Dinesh became president

30 August 2025

/ by Uday Bharat

पलामू: पाटन प्रखंड अन्तर्गत नौडीहा पंचायत के नौडीहा गांव में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति स्थल पर पूजा धूमधाम से मनाने के लिए बैठक शनिवार की सुबह रखा गया. बैठक में श्री दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया. इसमे सर्व सम्मति से दिनेश सिंह को पूजा समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष रामदहिन सिंह, शिव सिंह, कोषाध्यक्ष बजरंगी सिंह, सचिव मनीष सिंह, जामवंत सिंह और सहयोगी मुकेश सिंह, ज्ञान सिंह, नीतीश सिंह और राणा सिंह को बनाया गया है.
अध्यक्ष दिनेश सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर बीते वर्ष के आयोजन, आय-व्यय, खर्च विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा कर सहित इस वर्ष पूजा में होने वाले कार्यक्रम एवं विधि व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई. उपस्थित कमेटी के सदस्यों ने अपना-अपना सुझाव दिया और सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया. जिसमें कलश यात्रा, आकर्षक पंडाल, तोरण द्वार आदि का निर्णय लिया गया. साथ ही कमेटी के सभी सदस्यों को दायित्व भी सौंपा गया है. इस अवसर पर नौडीहा के ग्रामीण लोग उपस्थिति थे.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo