लेटेस्ट

Latest

तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत, मृतकों में दो सगे भाई

Four children died due to drowning in a pond, two of the dead were real brothers

15 April 2025

/ by Uday Bharat
गढ़वा: मंगलवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की मौत हो गई. चारों डोभा में नहाने के उतरे थे और इसी दौरान गहरे हिस्से में जाने से उनकी मौत हो गई. घटना गढ़वा थाना क्षेत्र के उडसुग्गी गांव में हुई.

तीसरी से 9वीं क्लास के थे चारों छात्र

इधर, घटना के बाद लोगों ने जैसे-तैसे चारों को डोभा से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया.
मृतकों में तीसरी कक्षा का छात्र लक्की कुमार (8), 5वीं का स्टूडेंट अक्षय कुमार (12), 6ठी का छात्र हरिओम चंद्रवंशी (13) और 9वीं क्लास का छात्र नारायण चंद्रवंशी (16) शामिल है.

काफी मन्नत के बाद सगे भाइयों का हुआ था जन्म
हरिओम और नारायण चंद्रवंशी दोनों सगे भाई थे. वो बाबूलाल चंद्रवंशी के बेटे थे. बाबूलाल की शादी के 15 साल बाद काफी मन्नत के बाद दोनों बच्चों का जन्म हुआ था. वहीं, लक्की कुमार और अक्षय कुमार, बाबूलाल के भाई के नाती थे.

खेलने की बात कह घर से चारों निकले थे बाहर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी बच्चे खेलने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान गांव के पास एक डोभा में नहाने चले गए. गड्ढा गहरा होने के कारण वे सभी उसमें डूब गए. जब तक गांव वालों को इसकी जानकारी मिली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और हर किसी की आंखें नम है. 
Next Story Older Post Home

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo