लेटेस्ट

Latest

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अँग्रेजी शराब सस्ती हो जाएगी, जानिए कब से लागू होंगी नई कीमतें

Good news for liquor lovers! Foreign liquor will become cheaper, know when the new prices will be implemented

12 April 2025

/ by Uday Bharat
रांची: शराब के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही झारखंड में अंग्रेजी शराब के दामों में कटौती कर दी जाएगी. दरअसल, झारखंड सरकार राज्य में नई उत्पाद नीति लागू करने की तैयारी में है. जिसके लागू होते ही अंग्रेजी शराब सस्ते हो जाएंगे. इस नई उत्पाद नीति के तहत शराब पर लगने वाले 75% मूल्य वर्धित कर (Value Added Tax) को मात्र 5% तक करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है. जिसे वित्त विभाग द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई है. फिलहाल इस प्रस्ताव को कामर्शियल टैक्स विभाग के पास भेजा गया है जहां से मंजूरी मिलते ही अंतिम फैसले के लिए प्रस्ताव को कैबिनेट भेजा जाएगा.

ये प्रस्तावित उत्पाद नीति राज्य में एक जून से लागू हो सकती है. ऐसे में अंग्रेजी शराब सस्ते हो जाएंगे. यानी की 500 से 600 रुपए में बिकने वाली शराब की बोतल 400 रुपए में मिलने लगेंगे. इसके साथ ही बीयर के दाम भी 30 से 40 रुपये घट जाएंगे. वहीं, नई उत्पाद नीती लागू होते ही ई लॉटरी के माध्यम से खुदरा शराब दुकानों का आवंटन किया जायेगा.

बता दें कि, 2020 से अंग्रेजी शराब की बिक्री पर 75% मूल्य वर्धित कर वसूले जा रहे थे. जिसके कारण शराब महंगी हो गई थी और उसकी खरीद भी कम हो गई थी. वहीं, राज्य के पड़ोसी राज्यों में शराब पर मूल्य वर्धित कर कम लगते हैं जिसके कारण लोग वहां से शराब खरीद कर लाते हैं और उससे झारखंड को आर्थिक नुकसान होता है. ऐसे में जब अंग्रेजी शराब की कीमत कम हो जाएगी तो खपत बढेगी और राज्य को आर्थिक लाभ होगा.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo