पलामू : झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के कार्यक्रम में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में कई अधिकारी और पत्रकार ज़ख्मी हो गए. दरअसल, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के नेतृत्व में एक टीम गुरुवार के दिन में पांकी स्थित बराज का निरीक्षण करने पहुंची थी.
इस टीम में सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण कार्य चल रहा था और इसी दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले की चपेट में कई अधिकारी और पत्रकार आ गए. मधुमक्खियों के हमले के बाद वित्त मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और गाड़ी में बैठा लिया.
मधुमक्खियों के हमले के बाद सभी लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
New comments are not allowed.