लेटेस्ट

Latest

ब्लेड से गला रेतकर युवक को किया लहूलुहान, मोबाइल-पैसे लूटकर हो गए फरार

The youth was left bleeding after slitting his throat with a blade, and then they fled after robbing his mobile and money

01 September 2025

/ by Uday Bharat

पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र के पंसा गाँव निवासी विनय कुमार चंद्रवंशी पर तीन लुटेरों ने हमला कर दिया. घटना रविवार रात की है. विनय अपने रिश्तेदार को मेदिनीनगर स्थित सेवा सदन में भर्ती कराने गए थे. वापसी के दौरान रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ पर तीन अज्ञात लुटेरों ने उनकी कार रोक ली. लुटेरों ने विनय को अपने साथ चलने को कहा. मना करने पर उन्होंने उसके हाथ पर ब्लेड से वार कर दिया. डर के मारे विनय लुटेरों की बात मान गया.

उसकी गर्दन पर ब्लेड से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया गया. लुटेरे विनय को पाटन थाना क्षेत्र के कोरियाडीह ले गए. वहाँ उन्होंने विनय की गर्दन पर ब्लेड से वार किया. उन्होंने उसका मोबाइल और पैसे लूट लिए. लुटेरों ने विनय को घायल अवस्था में कार में बंद कर दिया और भाग गए. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने विनय को कार में घायल देखा और उन्होंने विनय को किशुनपुर पुलिस चौकी जाने की सलाह दी.

किशुनपुर ओपी पहुंचते ही ओपी प्रभारी निलेश कुमार ने पूरे मामला की जानकारी ली और गंभीर स्थिति को देखते हुए विनय को तुरंत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo