पलामू: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रदेश स्तरीय टीम ने आज पलामू जिला के पांडू थाना क्षेत्र के मुरमात्सू गांव का दौरा किया गांव में जा कर पीड़ितों से मुलाकात कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद मौके पर उपस्थित बजरंग दल संयोजक दीपक ठाकुर ने जिला प्रशासन से मांग किया कि विस्थापित परिवारों को पुनः उसी जगह पर बसाया जाए. विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री मनोज पोद्दार ने प्रशासन और सरकार के रवैए पर प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि 279 साल से उस जगह पर रह रहे हिंदू महादलित परिवारों को जिस तरह से ताकत से बेदखल किया गया, इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का दौरा, मुरमात्सू गांव से विस्थापित हिंदू परिवारों को पुनः उसी जगह पर बसाया जाए : दीपक ठाकुर
No comments04 September 2022
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने किया दौरा, पीड़ित परिवारों से जाना उनका हाल
No comments03 September 2022
पलामू: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार के उपाध्यक्ष अरुण हलधर पलामू जिले के पांडू प्रखंड के मुरुमातु गांव स्थित स्थल का भ्रमण किया. उनके साथ अनुसंधान पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह भी थे. आयोग के उपाध्यक्ष एवं अन्य ने उक्त गांव के उस स्थल का भ्रमण किया, जहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कुछ परिवारों को विस्थापित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. आयोग के उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल जाना और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. भ्रमण के पश्चात आयोग के उपाध्यक्ष ने स्थानीय परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर मुरुमातु की परिस्थितियों से अवगत हुए. उन्होंने प्रशासन के द्वारा इस संबंध में अबतक की गई कार्रवाई की जानकारी ली, साथ ही अनुसूचित जाति के अधिकारों के संरक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. आयोग के उपाध्यक्ष ने परिवारों को आधार कार्ड, राशन कार्ड बनवाने सहित उनके तात्कालिक आवास की व्यवस्था करते हुए खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
पलामू में बोले दीपक प्रकाश, झारखंड में रेप और तेजाब की सबसे ज्यादा घटनाएं
No comments02 September 2022
पलामूः राज्य की हेमंत सरकार ताना शासकों की तरह फैसला ले रही है. तुगलकों का शासन अधिक दिनों तक नहीं चलता है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में झारखंड के विधायकों का हर तरह का खर्चा माफिया उठा रहे हैं. यह बात राज्यसभा सांसद सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पलामू में मीडिया से बातचीत करते हुए कही. पलामू के पांडू थाना क्षेत्र के मुरुमातु में दलित बस्ती उजाड़ने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक आलोक चौरसिया, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय, प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह समेत कई लोग पहुंचे हैं.
झारखण्ड चुनाव: अयोध्या की भूमि पर बनेगा भव्य राम मंदिर: राजनाथ सिंह
No comments24 November 2019
पलामू : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को बिश्रामपुर विधानसभा के पांडू प्रखंड में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा की भाजपा ने जो कहा, वो किया है. अब पूरे भारत में एक ही संविधान होगा. जम्मू कश्मीर समेत पूरे देश में एक ही संविधान होगा. अयोध्या की भूमि पर अब भव्य राम मंदिर बनेगा. हमने चुटकी बजाकर तीन तलाक को समाप्त कर दिया. बताते चलें कि प्रथम चरण की 13 सीटों पर प्रचार के लिए अब तक भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मत्री नितिन गडकरी झारखंड आ चुके हैं.
उन्होंने कहा- गरीबों ने कभी सोचा नहीं था कि घर में गैस सिलेंडर आएगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनके प्रयास से झारखंड में लाभुकों को गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा भी दिया गया. ये भी हमारी सरकार का फैसला है कि लोगों को कुएं से पानी खींच कर नहीं लाना पड़े. हम घर-घर में नल लगवाएंगे. गांव-गांव में बिजली पहुंची है.
राजनाथ सिंह ने कहा- नक्सल गतिधियों से काफी राहत मिली है. नक्सली चुनाव में थोड़ा हरकते कर रहे हैं. पर सीने का बटन खोल, बंदूक लेकर चलने की इजाजत नहीं दी जाएगी. फिर से कहना चाहता हूं कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है. नक्सली अपनी हरकतों से बाज आए. अंतराष्ट्रीय जगत में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. पाकिस्तान में आतंकवाद उद्योग बन गया है. हमारी सरकार बनने के बाद काश्मीर को छोड़ कर पूरे देश में कहीं भी बड़ी आतंकवादी घटना नहीं हुई. आंतकवाद के खात्मे के मुद्दे पर सारी दुनिया एकमत है. झारखंड राज्य के विकास के लिए जितना हो सका, हमने किया है.
दो दिनों से किशोर लापता, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
No comments03 October 2019
मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार दो अक्टूबर को राहुल घर से पांडु के लिये निकला था. लेकिन जब देर शाम तक वह वापस घर नही पहुंचा. तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. हर संभावित जगह तलाश करने के बाद भी जब राहुल का पता नही चला तब उसके पिता उपेंद्र राम ने पांडु थाने में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया.पुलिस लापता किशोर राहुल के खोजबीन में जुट गयी है.