लेटेस्ट

Latest

दो दिनों से किशोर लापता, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

boy missing for two days,family members crying foul

03 October 2019

/ by Uday Bharat
पलामू : पांडु थाना क्षेत्र अंतर्गत महुगावा गांव टोला लेवाटाड़ निवासी उपेंद्र राम का 14 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार पिछले दो दिनों से लापता है. इस आशय का सनहा परिजनों ने पांडु थाना में दर्ज कराया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.




मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार दो अक्टूबर को राहुल घर से पांडु के लिये निकला था. लेकिन जब देर शाम तक वह वापस घर नही पहुंचा. तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. हर संभावित जगह तलाश करने के बाद भी जब राहुल का पता नही चला तब उसके पिता उपेंद्र राम ने पांडु थाने में गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया.पुलिस लापता किशोर राहुल के खोजबीन में जुट गयी है.

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo