लेटेस्ट

Latest

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल का दौरा, मुरमात्सू गांव से विस्थापित हिंदू परिवारों को पुनः उसी जगह पर बसाया जाए : दीपक ठाकुर

VHP and Bajrang Dal visit, Hindu families displaced from Murmatsu village should be resettled at the same place: Deepak Thakur

04 September 2022

/ by Uday Bharat

पलामू: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रदेश स्तरीय टीम ने आज पलामू जिला के पांडू थाना क्षेत्र के मुरमात्सू गांव का दौरा किया गांव में जा कर पीड़ितों से मुलाकात कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली. घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद मौके पर उपस्थित बजरंग दल संयोजक दीपक ठाकुर ने जिला प्रशासन से मांग किया कि विस्थापित परिवारों को पुनः उसी जगह पर बसाया जाए. विश्व हिंदू परिषद के सह मंत्री मनोज पोद्दार ने प्रशासन और सरकार के रवैए पर प्रश्न उठाया. उन्होंने कहा कि 279 साल से उस जगह पर रह रहे हिंदू महादलित परिवारों को जिस तरह से ताकत से बेदखल किया गया, इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है. उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की.

घटनास्थल पर दौरा करने वाली टीम में बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर और विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार के अलावा परिषद के पलामू विभाग अध्यक्ष शिव प्रकाश गुप्ता, विभाग मंत्री कुमार गौरव, बजरंग दल के पलामू विभाग संयोजक सूरज कुमार, पलामू जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ, जिला सह मंत्री अमित तिवारी और आशीष चौरसिया, विश्व हिंदू परिषद कोषाध्यक्ष राजीव गोयल, सह गौ रक्षा प्रमुख भोला अग्रवाल,  समरसता प्रमुख पप्पू लाट, मंदिर मठ प्रमुख संजय प्रजापति, जिला बजरंग दल सह संयोजक मोनू गुप्ता, छतरपुर बजरंग दल संयोजक सोनू सिंह, सामाजिक समरसता सह प्रमुख शशि भूषण मिश्रा, बजरंग दल के पलामू जिला संयोजक संदीप कुमार दास, नगर संयोजक विवेक चौबे,  चैनपुर से प्रखंड पालक आनंद कुमार चौरसिया,नागेंद्र चौरसिया,आनंद सिंह, सतबरवा के चंदू जी,अनिल जी लेस्लीगंज से आए अध्यक्ष, मंत्री, संयोजक,  पाटन के अध्यक्ष राम व्रत सिंह, हरी नगर से संतोष सिंह, अभिराज जी, सोनल सिंह, वीरेंद्र जी  मेदिनीनगर से समिति से सह संयोजक रंजन, दीपक, सूरज, वाशु , विकास,धर्मेंद्र जी, कर्ण,जी, पवन, सतीश मेहता  तथा सभी प्रखंड के अध्यक्ष, मंत्री, संयोजक सामिल थे.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo