पलामू: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार के उपाध्यक्ष अरुण हलधर पलामू जिले के पांडू प्रखंड के मुरुमातु गांव स्थित स्थल का भ्रमण किया. उनके साथ अनुसंधान पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह भी थे. आयोग के उपाध्यक्ष एवं अन्य ने उक्त गांव के उस स्थल का भ्रमण किया, जहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कुछ परिवारों को विस्थापित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. आयोग के उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका हाल जाना और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. भ्रमण के पश्चात आयोग के उपाध्यक्ष ने स्थानीय परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर मुरुमातु की परिस्थितियों से अवगत हुए. उन्होंने प्रशासन के द्वारा इस संबंध में अबतक की गई कार्रवाई की जानकारी ली, साथ ही अनुसूचित जाति के अधिकारों के संरक्षण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. आयोग के उपाध्यक्ष ने परिवारों को आधार कार्ड, राशन कार्ड बनवाने सहित उनके तात्कालिक आवास की व्यवस्था करते हुए खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने किया दौरा, पीड़ित परिवारों से जाना उनका हाल
Vice President of National Commission for Scheduled Castes visited, got to know from the families of the victims
मुरुमातु गांव भ्रमण के दौरान एवं बैठक में आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलधर के अलावा अनुसंधान पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, पलामू डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी सेवाराम साहू आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments
New comments are not allowed.