पलामू: जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक पिछले कई वर्षों से खुद को आईएएस अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने इस फर्जी आईएएस अधिकारी को हुसैनाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार युवक की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुई है, जो पलामू जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव का रहने वाला है। दो जनवरी को राजेश कुमार हुसैनाबाद थाना पहुंचा, जहां उसने खुद को 2014 बैच का ओडिशा कैडर का आईएएस अधिकारी बताया। राजेश कुमार ने दावा किया कि वह ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में सीएओ के पद पर तैनात है और इससे पहले देहरादून और हैदराबाद में भी सेवाएं दे चुका है। उसकी बातों पर जब थाना प्रभारी को शक हुआ और अलग-अलग राज्यों में पोस्टिंग को लेकर सवाल किए गए, तो उसके जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए।
पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान जब राजेश कुमार से नियुक्ति पत्र और पहचान से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सका। तलाशी के दौरान उसके पास से एक फर्जी आईएएस अधिकारी का पहचान पत्र भी बरामद किया गया।
राजेश कुमार अपनी निजी गाड़ी पर “गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, सीएओ, टेलीकम्युनिकेशन डिपार्टमेन्ट लिखवाकर चलता था, जिससे लोग उस पर भरोसा कर लेते थे। जांच में पता चला है कि आरोपी चार बार यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुआ था, लेकिन सफल नहीं हो सका। पिता का सपना पूरा न कर पाने के बाद वह खुद को आईएएस अधिकारी बताकर पिछले 6 से 7 वर्षों से अलग-अलग जगहों पर घूम रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और यह भी जांच की जा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को अपने झांसे में लिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments
New comments are not allowed.