मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कान्दू मोहल्ला में सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अपराधियों ने पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद पर जानलेवा हमला कर दिया. इस फायरिंग की घटना में एक दुकानदार अजीत गुप्ता भी गोली लगने से घायल हो गया.
बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया नवीन प्रसाद, जिनकी पत्नी नगर निगम की वार्ड पार्षद रह चुकी हैं, अपने क्षेत्र में कंबल वितरण को लेकर लोगों से बातचीत कर रहे थे. तभी हथियारबंद अपराधी मौके पर पहुंचे और अचानक फायरिंग शुरू कर दी. हमलावरों ने सीधे नवीन प्रसाद को निशाना बनाया. सीने में गोली लगने के बाद नवीन प्रसाद पास की दुकान में घुस गए, लेकिन अपराधियों ने वहां भी गोलीबारी जारी रखी, जिससे दुकानदार अजीत गुप्ता घायल हो गया.
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जुट गई है.

No comments
New comments are not allowed.