लेटेस्ट

Latest

झारखंड कैबिनेट की बड़ी मंज़ूरी, पेसा कानून की नियमावली को मिली हरी झंडी

Jharkhand Cabinet gives major approval, green signal to PESA Act rules

23 December 2025

/ by Uday Bharat
रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन कैबिनेट ने एक अहम फैसला लेते हुए पेसा कानून (PESA Act) की नियमावली को मंजूरी दे दी है. लंबे इंतज़ार के बाद इस प्रस्ताव के पास होने से राज्य में पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन का रास्ता साफ हो गया है.
गौरतलब है कि पेसा कानून को लेकर झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार पर नाराजगी जताई थी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से बताया गया था कि नियमावली कैबिनेट के पास विचाराधीन है और जल्द ही इसे पेश किया जाएगा. अब कैबिनेट की मंजूरी के बाद सरकार की ओर से कोर्ट में जवाब दाखिल किया जा चुका है.
पेसा कानून लागू होने से ग्राम सभा को विशेष अधिकार मिलेंगे. इसके तहत ग्राम सभा अपने क्षेत्र की मालिक होगी और स्थानीय संसाधनों, योजनाओं और फैसलों में उसकी निर्णायक भूमिका होगी. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo