पलामू: बिहार एवं अन्य राज्यों की तर्ज पर झारखंड सरकार राज्य की सभी लड़कियों को 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि देगी. इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. इसकी घोषणा झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पलामू में आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के दौरान की.
वित्त मंत्री ने बताया कि हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक हुई थी. उसी बैठक में झारखंड की लड़कियों को आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव रखा गया है और केंद्र सरकार से सहयोग मांगा गया है.
गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि दिशोम गुरु को पद्म विभूषण दिया जाना स्वागतयोग्य कदम है. साथ ही उन्होंने मांग की कि दिशोम गुरु को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. इस संबंध में झारखंड विधानसभा द्वारा प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है.
वित्त मंत्री ने बताया कि हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक हुई थी. उसी बैठक में झारखंड की लड़कियों को आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव रखा गया है और केंद्र सरकार से सहयोग मांगा गया है.
गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि दिशोम गुरु को पद्म विभूषण दिया जाना स्वागतयोग्य कदम है. साथ ही उन्होंने मांग की कि दिशोम गुरु को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. इस संबंध में झारखंड विधानसभा द्वारा प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा जा चुका है.
उन्होंने पलामू क्षेत्र में धान की खरीद को लेकर चिंता जताई और जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि पड़ोसी राज्यों एवं मिलों से समन्वय स्थापित कर खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जाए.
वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार पर विशेष केंद्रीय सहायता बंद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पलामू क्षेत्र के लिए यह सहायता पुनः शुरू की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि झारखंड में 24 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि है, लेकिन राज्य गठन के 25 वर्षों बाद भी मात्र 12 लाख हेक्टेयर भूमि ही सिंचाई सुविधा से जुड़ पाई है.
उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल के लोगों की औसत वार्षिक आय 60-65 हजार रुपये के आसपास है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है.
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह पुलिस स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जहां वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, डीआईजी किशोर कौशल, डीसी समीरा एस, एसपी रीष्मा रमेशन समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

No comments
New comments are not allowed.