लेटेस्ट

Latest

यात्री शेड में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में मचा हड़कंप

Unidentified man's body found in passenger shed, panic in the area

03 January 2026

/ by Uday Bharat
गढ़वा | संजय पांडे

गढ़वा: जिले के भवनाथपुर–केतार मुख्य सड़क पर स्थित असनाबांध यात्री शेड में शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का श'व मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह जैसे ही यात्री शेड के पास श'व पड़े होने की जानकारी फैली, आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और श'व को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार श'व को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
घटनास्थल पर श्री बंशीधर नगर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, एसआई परवेज आलम सहित पुलिस बल मौजूद था

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo