नई दिल्ली : कई राज्यों में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आने के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 114 पहुंच गई है. इसके मद्देनजर ओडिशा सहित कई राज्यों ने नये सिरे से पांबदी लगाई है और 18 मार्च से यूरोपीय संघ और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आए हैं.
महाराष्ट्र में संक्रमित लोगों की संख्या हुई 37
महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी ने बताया कि चार और मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 हो गई है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए राजनीतिक रूप से उथलपुथल का सामना कर रहे मध्यप्रदेश सहित राज्यों और क्षेत्रों ने कदम उठाए हैं.
15 राज्यों और यूटी से सामने आए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने महाराष्ट्र से हाल में आए नये मामलों को तत्काल कुल मामलों में शामिल नहीं किया है. केरल के अधिकारियों ने केंद्र सरकार के 23 के मुकाबले राज्य में 24 मामले होने की जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश के 15 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.
उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक कोरोना वायरस से 135 देशों के 1,53,517 लोग संक्रमित हैं और 6000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मंत्रालय के मुताबिक चार नये मामलों के साथ, ओडिशा में एक, लद्दाख में चार और जम्मू-कश्मीर में तीन संक्रमितों की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर सरकार ने मंत्री समूह की बैठक के बाद सामाजिक दूरी जैसे उपायों को 31 मार्च तक प्रभावी करने का प्रस्ताव किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘‘यूरोपी संघ, यूरोपीय मुक्त व्यापार परिसंघ, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के भारत में आने पर रोक 18 मार्च 2020 से प्रभावी होगी. उन्होंने कहा, ‘‘18 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय समायनुसार दोपहर 12 बजे से कोई भी विमानन कंपनी इन देशों के यात्रियों को भारत आने के लिए सवार नहीं करेगी.’’ अग्रवाल ने कहा, दोनों ही निर्देश अस्थायी हैं और 31 मार्च 2020 तक प्रभावी होंगे और इसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी.
इन दो श्रेणियों के अलावा भारत रद्द कर चुका है सभी वीज़ा
उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को भारत ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राजनयिक और रोजगार श्रेणी को छोड़ सभी प्रकार के वीजा रद्द कर दिए थे. अग्रवाल ने बताया कि मंत्री समूह की सोमवार को सातवीं बैठक हुई और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के एहतियाती कदम के तौर पर सामाजिक दूरी के उपाय को लागू करने पर विस्तृत चर्चा की गई. उन्होंने बताया कि इन उपायों को 31 मार्च तक लागू करने का प्रस्ताव किया गया. उन्होंने बताया कि सभी शिक्षण संस्थान- स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, जिम , संग्रहालय, सांस्कृतिक और सामाजिक केंद्र, स्विमिंगपुल और थियेटर को बंद करने जैसे उपाय प्रस्तावित हैं.
इटली से वापस आया था संक्रमित व्यक्ति
ओडिशा के मामले की जानकारी देते हुए भुवनेश्वर में अधिकारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति शोधकर्ता है और हाल में इटली से आया था. अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय मरीज छह मार्च को इटली से दिल्ली लौटा था और 12 मार्च को ट्रेन से भुवनेश्वर पहुंचा था.कोरोना वायरस मामलों पर राज्य सरकार के प्रमुख प्रवक्ता सुब्रतो बागची ने संवाददाताओं को बताया कि मरीज को भुवनेश्वर स्थित कैपिटल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया, ‘‘उसकी हालत स्थिर है और अबतक कोई गंभीर लक्षण उसमें सामने नहीं आए है.’’
इसे भी पढ़े: हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला, 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और सिनेमाहॉल
बागची ने बताया कि बुखार और सिर दर्द की शिकायत लेकर वह 13 मार्च को डॉक्टर के पास गया और अगले दिन अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती किया गया. उन्होंने बताया कि चूंकि यह व्यक्ति ट्रेन से दिल्ली से भुवनेश्वर पहुंचा इसलिए राज्य सरकार ने उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बागची ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों को पृथक और निगरानी में रखा गया है. उन्होंने बताया कि संक्रमित 129 लोगों के संपर्क में आया था. उन्होंने बताया, ‘‘ओडिशा के एकमात्र संक्रमित राज्य में 53 लोगों के और दिल्ली से भुवनेश्वर आने के दौरान रेल यात्रा में 76 लोगों के संपर्क में आया था.’’ उन्होंने बताया कि सरकार ने 53 लोगों की पहचान कर ली है जिनमें निजी क्लिनिक के डॉक्टर और कर्मचारी भी शामिल है जहां इलाज कराने के लिए वह पहुंचा था. बागची ने बताया कि संपर्क में आए सभी लोगों को एहतियातन घर में ही पृथक रहने की सलाह दी गई है.
अधिकारी के मुताबिक उन 76 लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है जो रेल यात्रा के दौरान संक्रमित के डिब्बे में सफर कर रहे थे. उन्होंने बताया कि संक्रमित गत गुरुवार को भुवनेश्वर पहुंचा था और शुक्रवार को डॉक्टर से संपर्क किया था.
झारखंड में 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को 14 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा की. झारखंड विधानसभा में सोमवार को सोरेन ने कहा कि यह आदेश 17 मार्च से सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों के अलावा कोचिंग संस्थान और छात्रावासों पर भी लागू रहेगा.