रांची : कोरोना वायरस को लेकर कोर्ट के कामकाज भी प्रभावित हुए हैं. झारखंड हाई कोर्ट ने एहतियात के तौर पर फिलहाल अर्जेंट मैटर पर ही सुनवाई का फैसला लिया है. यह 31 मार्च तक लागू रहेगा. मुख्य न्यायाधीश डॉक्टर रविरंजन की अध्यक्षता में फुल कोर्ट की बैठक में ये फैसला लिया गया. इस संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है.
31 मार्च तक बंद रहेंगे कोर्ट
पत्र में कहा गया है कि विशेष मामलों की सुनवाई के लिए जिला जज, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट तथा दीवानी मामलों की सुनवाई के लिए सिविल जज वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग के कोर्ट खुले रहेंगे. अन्य सभी कोर्ट 31 मार्च तक बंद रहेंगे. विशेष परिस्थितियों के अलावा कॉमर्शियल कोर्ट, मोटर दावा अधिकरण, भूमि अधिग्रहण, सुधार व पुनर्वास अधिकरण भी बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़े : गुनाहगारों की फांसी में अब बचे है सिर्फ 4 दिन, तिहाड़ में तैयारी शुरु
मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने सतर्कता बरतने की दी सलाह
इससे पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एसए बोबडे ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए झारखंड हाईकोर्ट के जजों से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर सभी प्रकार की सतर्कता बरतने का निर्देश दिया था. साथ ही कोर्ट परिसर में बिना वजह भीड़ के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही थी. मुख्य न्यायाधीश ने सिर्फ जरूरी मामलों की ही सुनवाई करने के निर्देश दिये. साथ ही निचली अदालतों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ज्यादा से ज्यादा काम करने की सलाह दी.
रांची में बना स्टेट कंट्रोल रूम
इधर, कोरोना को लेकर मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने जिलों एवं प्रखंडों में कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश सभी डीसी को दिया है. रांची के नामकुम में स्टेट कंट्रोल रूम बनाया गया है. लोग 0651-2261000, 2261002, फैक्स नं. 2261856 और मोबाइल नं. 9955837428 पर मदद ले सकते हैं.
आइसोलेशन वार्ड अस्पतालों से अलग खोलने की मांग
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने आइसोलेशन वार्ड अस्पतालों से अलग खोलने की मांग की. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड होने से संक्रमण का ज्यादा खतरा रहेगा. हालांकि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है. सरकारी अस्पताल और सार्वजनिक स्थानों पर मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कोरोना पर विपक्ष को राजनीति नहीं करने की सलाह दी.
होटवार जेल में 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार
रांची के होटवार जेल में कोरोना को लेकर 50 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. जेल में ई मुलाकात के जरिए ही परिजन कैदियों से मिल पाएंगे. साहेबंगज में दुबई से लौटे व्यवसायी चेतन भरतिया को 14 दिन तक घर से बाहन नहीं निकलने की सलाह दी गई है. उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. देवघर के रोहिणी में कोरोना का संदिग्ध मरीज मिला है. 47 वर्षीय यह मरीज कोलकता से कुछ दिन पहले देवघर लौटा. पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा है. उसका सैंपल लेकर जांच के लिए जमशेदपुर भेजा गया है.