लेटेस्ट

Latest

नशा के खिलाफ सड़क पर उतरे पलामू के न्यायिक अधिकारी, प्रभात फेरी निकालकर दिया नशा मुक्ति का संदेश

Judicial Officers in Palamu Take to Streets Against Drug Abuse, Organise Awareness Rally

05 January 2026

/ by Uday Bharat

मेदिनीनगर (पलामू):
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के दिशा-निर्देश पर तथा पलामू के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीराम शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) पलामू की ओर से नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रभात फेरी का आयोजन किया गया.
प्रभात फेरी का नेतृत्व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) मनोरंजन कुमार एवं डालसा के सचिव राकेश रंजन ने किया. इस दौरान सिविल जज सीनियर डिवीजन रविशंकर पांडेय, एस. के. गौतम, निशिकांत, शम्भू महतो, निर्भय प्रकाश, प्रभारी निबंधक प्रज्ञेश निगम सहित कई न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे.
प्रभात फेरी कोर्ट परिसर से निकलकर समाहरणालय होते हुए पुनः कोर्ट परिसर में आकर संपन्न हुई. इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नशा के विरुद्ध नारे लगाए और आम लोगों को नशा से दूर रहने का संदेश दिया.
कार्यक्रम में जिला प्रशासन के एनडीसी नीरज कुमार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ अमिताभ चंद सिंह, डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय, बी.एन. लॉ कॉलेज के प्राचार्य पंकज तिवारी सहित अधिवक्ता, कोर्ट कर्मी, लॉ कॉलेज के शिक्षक, छात्र एवं पारा लीगल वालंटियर बड़ी संख्या में शामिल हुए.
इस अवसर पर डालसा सचिव राकेश रंजन ने कहा कि नालसा डॉन योजना के अंतर्गत नशा मुक्ति को लेकर कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि नशा समाज को गंभीर रूप से प्रभावित करता है और इसकी रोकथाम हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है. सभी ने पलामू को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo