लेटेस्ट

Latest

Republic Day 2026: पाटन प्रखंड में मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रमुख शोभा देवी ने किया झंडोत्तोलन

Republic Day was celebrated in Patan block, Chief Shobha Devi hoisted the flag.

26 January 2026

/ by Uday Bharat

पलामू: जिले के पाटन प्रखंड कार्यालय परिसर में 77वें गणतंत्र दिवस का पावन पर्व हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने विधिवत झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के उपरांत राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया. प्रमुख शोभा देवी ने उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की शपथ दिलाई तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया.


कार्यक्रम के दौरान पाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अमित कुमार झा, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत मिश्रा सहित प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. अपने संबोधन में वक्ताओं ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ, जहां सभी ने देश के विकास और सामाजिक समरसता के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo