पलामू।
पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने आज पलामू प्रमंडल की बहुप्रतीक्षित उतरी कोयल जलाशय परियोजना (मंडल डैम) का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को वर्ष के अंत तक परियोजना का कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने पर बल दिया.
निरीक्षण के दौरान सांसद ने परियोजना स्थल पर निर्माण कार्यों की विस्तृत जानकारी ली तथा उन स्थानों का मुआयना किया, जहां कुल 12 फाटकों (गेट) की स्थापना की जानी है. उन्होंने बताया कि सभी गेट परियोजना स्थल तक पहुंचा दिए गए हैं और शीघ्र ही गेट लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा.सांसद श्री राम ने यह भी जानकारी दी कि बरवाडीह से मंडल डैम तक लगभग 22 किलोमीटर लंबी जर्जर सड़क के निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इस सड़क के लिए निविदा प्रकाशित हो चुकी है और बहुत जल्द निविदा निस्तारण के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा.
उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच और सुरक्षा मानकों के सख्त अनुपालन पर विशेष जोर दिया. सांसद ने कहा कि उतरी कोयल जलाशय परियोजना झारखंड की सबसे महत्वाकांक्षी जल योजनाओं में से एक है. इसके पूर्ण होने से न केवल सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई दिशा मिलेगी. केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से यदि यह परियोजना समय पर पूरी होती है, तो यह क्षेत्र के विकास में ऐतिहासिक भूमिका निभाएगी.
गौरतलब है कि इस परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए सांसद विष्णु दयाल राम लगातार प्रयासरत रहे हैं और उन्होंने इस संबंध में शून्यकाल के दौरान संसद में कई बार प्रश्न भी उठाए हैं.
इस अवसर पर वाप्कोस लिमिटेड के महाप्रबंधक संजय शर्मा, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, ईश्वरी पांडेय, शिव कुमार मिश्रा, सांसद के निजी सचिव अलख दुबे, भोला पांडेय, कौशल झा सहित कंपनी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

No comments
New comments are not allowed.