लेटेस्ट

Latest

डब्लू सिंह के आवास पर अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में दहशत

Indiscriminate firing at W Singh's residence, panic grips the area

06 January 2026

/ by Uday Bharat

रामगढ़: जिले के कुजू सीसीएल क्षेत्रीय चिकित्सालय कार्यालय के पास स्थित नया मोड़ इलाके में मंगलवार शाम करीब 7 बजे उस वक्त दहशत फैल गई, जब अज्ञात अपराधियों ने कोयला कारोबारी डब्बू सिंह उर्फ सागर सिंह के आवास पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
सूचना के अनुसार, दो अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे और करीब 10 राउंड गोलियां चलाईं। फायरिंग के दौरान आवास की खिड़कियों, मुख्य गेट और बाहर खड़ी गाड़ियों में गोलियों के निशान पाए गए। अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए।
घटनास्थल से पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के नाम का एक लेवी पर्चा बरामद किया है, जिससे यह मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है।
कोई हताहत नहीं, पुलिस जांच में जुटी

राहत की बात यह रही कि इस फायरिंग की घटना में किसी प्रकार की जान-माल की क्षति नहीं हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की। घटनास्थल से खोखे बरामद किए गए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।
यह घटना कुजू और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है। अवैध लेवी और रंगदारी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन ऐसी घटनाएं आम लोगों में भय और असुरक्षा की भावना को और बढ़ा रही हैं।

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo