लेटेस्ट

Latest

Municipal Election 2026: चुनाव को लेकर डीसी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, सभी कोषांग स्टैंड-बाय मोड में रहने के निर्देश

Municipal Election 2026: DC chairs review meeting regarding elections, directs all departments to remain on stand-by mode

06 January 2026

/ by Uday Bharat

पलामू: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में आगामी नगरपालिका आम निर्वाचन 2026 से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने चुनाव हेतु गठित सभी कोषांगों के प्रभारियों को “स्टैंड-बाय मोड” में रहने का निर्देश दिया. उन्होंने विशेष रूप से कार्मिक कोषांग को मानव बल की आवश्यकता का आकलन कर उसके अनुरूप डेटाबेस अद्यतन रखने पर बल दिया.
वहीं वाहन कोषांग को चुनाव संपन्न कराने हेतु आवश्यक वाहनों का आकलन करने तथा मतपेटिका एवं मतपत्र से जुड़े सभी कार्यों को ससमय दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए. इसके अतिरिक्त निर्वाचन व्यय कोषांग एवं सामग्री कोषांग को भी सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने को कहा गया.
उपायुक्त ने सभी कोषांग प्रभारियों से चुनाव मोड में आने और अपने-अपने स्तर पर तैयारियों का समुचित आकलन करने का निर्देश दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, सहायक समाहर्ता हिमांशु कुमार, नगरपालिका उप निर्वाचन पदाधिकारी रतन सिंह सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी उपस्थित रहे. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo