लेटेस्ट

Latest

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी गढ़वा पहुँची, खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

Syed Mushtaq Ali Trophy reaches Garhwa, players show great enthusiasm

06 January 2026

/ by Uday Bharat

गढ़वा | रिपोर्ट: संजय पांडे

झारखण्ड क्रिकेट टीम द्वारा सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद इस ऐतिहासिक उपलब्धि को राज्य के जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ट्रॉफी का राज्यव्यापी भ्रमण कराया जा रहा है. झारखण्ड के बीस जिलों का भ्रमण पूर्ण करने के उपरांत आज यह प्रतिष्ठित ट्रॉफी गढ़वा जिला मुख्यालय पहुँची. 
झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) के दो वरिष्ठ सदस्यों द्वारा ट्रॉफी को गढ़वा लाया गया. ट्रॉफी के आगमन पर बिरसा मुंडा पार्क एवं हेलीपेड स्थित नाट्य ऑटोटेरियम मंच पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इससे पूर्व गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज माहेश्वरम, उपाध्यक्ष आलोक मिश्रा, डॉ. पंकज प्रभात एवं सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह द्वारा ट्रॉफी का स्वागत किया गया. गाजे-बाजे, आतिशबाजी और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच ट्रॉफी को मंच तक लाया गया.
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश यादव एवं एएसपी (अभियान) राहुल देव बड़ाइक सहित जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. अतिथियों द्वारा ट्रॉफी को खिलाड़ियों के बीच प्रदर्शित किया गया, जिससे उपस्थित खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में विशेष उत्साह देखा गया. 
इस अवसर पर उपायुक्त दिनेश यादव ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए कहा कि गढ़वा जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. जिला प्रशासन द्वारा खेल आधारभूत संरचना के विकास हेतु ठोस प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द गढ़वा जिले में एक सुदृढ़ क्रिकेट मैदान एवं आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा, जिस दिशा में कार्य प्रारंभ हो चुका है. 
उपायुक्त ने कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी उतनी ही आवश्यक है और दोनों में संतुलन बनाए रखना जरूरी है. आज के समय में खेल के क्षेत्र में भी उज्ज्वल भविष्य की असीम संभावनाएँ हैं. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करें और उनकी रुचि के अनुसार मार्गदर्शन दें. 
कार्यक्रम में जिले के वरीय पदाधिकारी, गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के सदस्य, खेल से जुड़े अधिकारी, बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे. यह आयोजन जिले में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा देने वाला साबित हुआ. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo