लेटेस्ट

Latest

गढ़वा में दुर्गा पूजा पंडाल पर कहर बनकर गिरी आसमानी बिजली, 7 घायल

Lightning strikes Durga Puja pandal in Garhwa, injuring 7

01 October 2025

/ by Uday Bharat


गढ़वा: जिले के रंका प्रखंड अंतर्गत खरडीहा पंचायत के शेराशाम गांव में बीती रात दुर्गा पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रात करीब 12 बजे अचानक तेज बारिश के साथ आसमान से बिजली (वज्रपात) गिर गई, जिसकी चपेट में दुर्गा पूजा पंडाल में मौजूद कई लोग आ गए.

हादसे में करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं. अचानक हुई घटना से पूजा पंडाल में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई. बारिश और अंधेरे के बीच लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई.
                 अस्पताल में घायल का इलाज

घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी रंका लाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया. चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें गढ़वा रेफर किया गया है. फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. दर्जनों लोगों का प्राथमिक उपचार गांव में ही किया जा रहा है.

घायलों की पहचान
दिनेश सिंह, शिवकाली देवी, प्रिंस कुमार सिंह, दयानंद सिंह, नीरज सिंह, चंदन सिंह, बासमती कुंवर और बेचन सिंह के रूप में हुई है.

इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम और डर का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से अचानक पंडाल में हड़कंप मच गया और त्योहार की खुशियां पलभर में मातम में बदल गईं. 

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo