लेटेस्ट

Latest

गढ़वा मंडल कारा में DC ने किया औचक निरीक्षण, कैदियों से पूछा हालचाल

DC conducts surprise inspection at Garhwa Divisional Jail, enquires about the well-being of inmates

08 October 2025

/ by Uday Bharat
गढ़वा: जिला उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने बुधवार को गढ़वा मंडल कारा का अचानक दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल के सभी वार्डों का दौरा किया और कैदियों से सीधी बातचीत की.

कैदियों से बातचीत के दौरान उपायुक्त ने उनके भोजन, पानी, सोने के इंतजाम और कंबल जैसी बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली. डीसी ने जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से बात कर इलाज और दवाइयों की उपलब्धता पर जानकारी ली.

जेल परिसर की सफाई व्यवस्था से उपायुक्त संतुष्ट नजर आए. कैदियों ने बताया कि उन्हें भोजन और अन्य जरूरी सुविधाएं समय पर मिल रही हैं. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने वीसी रूम, मुलाकाती कक्ष और लाइब्रेरी की भी बारीकी से जांच की. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में और अधिक प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक किताबें जोड़ी जाएंगी ताकि कैदी खुद को सुधारने की दिशा में प्रयास कर सकें.

डीसी यादव ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की और अधिकारियों को सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश दिए. इस निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, जेलर मेहसाद आलम और अन्य जेल कर्मचारी भी मौजूद रहे.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo