लेटेस्ट

Latest

तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से युवक की मौत, क्षेत्र में शोक

A young man died after being hit by a high-speed trailer, causing grief in the area

08 October 2025

/ by Uday Bharat
Reported by Sanjay Panday

गढ़वा: रंका थाना क्षेत्र के NH-343 पर खुदवा मोड़ के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान अंबिकापुर निवासी राजन सोनी के रूप में हुई है.वह बाइक (JH 03U 7167) से लौट रहे थे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर (CG 07CA 3666) ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रेलर का पिछला चक्का युवक के ऊपर से गुजर गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुँचे और ट्रेलर व बाइक को जब्त कर लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेजा गया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार भारी वाहनों की वजह से हादसे आम हो गए हैं. उन्होंने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है. घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo