डिजिटल डेस्क: पाकिस्तान में 14 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाता है. लेकिन कराची में ये जश्न मातम में बदल गया. दरअसल, एक बेकाबू हवाई फायरिंग में तीन लोगों की जान चली गई. मरने वालों में एक बुजुर्ग और एक मासूम आठ साल की बच्ची भी शामिल है.
इसके अलावा 60 से ज्यादा लोग गोली लगने से जख्मी हो गए. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ये हादसे शहर के अलग-अलग हिस्सों में हुए, जहां लोग आजादी का जश्न मना रहे थे।
हर्ष फायरिंग ने ली कई लोगों की जान
पाकिस्तान में जैसे ही रात के बारह बजे कराची में आतिशबाजी और गोलियों की गूंज से आसमान गूंज उठा. इस दौरान कई इलाकों में बेतहाशा फायरिंग हुई, जिसने मासूमों की जिंदगियां छीन लीं.
पुलिस ने लोगों से सुरक्षित तरीके से जश्न मनाने की अपील की है. कराची के अजीजाबाद ब्लॉक-8 में एक आठ साल की बच्ची को अचानक एक गोली लग गई. इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसे अस्पताल तक ले जाने का मौका भी नहीं मिला.
दूसरी तरफ, कोरंगी में स्टीफन नाम के एक शख्स को गोली लगने से जान गंवानी पड़ी, जब वह कहीं जा रहा था. एक और शख्स की मौत भी हवाई फायरिंग की वजह से हुई.
कई शहरों में हुए हादसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 64 लोग गोली लगने से जख्मी हुए, जिन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. कई की हालत नाजुक है. ये हादसे लियाकताबाद, बलदिया, कोरंगी, केमारी, ल्यारी, अख्तर कॉलोनी, महमूदाबाद, जैकसन, ओरंगी टाउन, और पापोश नगर जैसे इलाकों में हुए.
इसके अलावा 60 से ज्यादा लोग गोली लगने से जख्मी हो गए. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ये हादसे शहर के अलग-अलग हिस्सों में हुए, जहां लोग आजादी का जश्न मना रहे थे।
हर्ष फायरिंग ने ली कई लोगों की जान
पाकिस्तान में जैसे ही रात के बारह बजे कराची में आतिशबाजी और गोलियों की गूंज से आसमान गूंज उठा. इस दौरान कई इलाकों में बेतहाशा फायरिंग हुई, जिसने मासूमों की जिंदगियां छीन लीं.
पुलिस ने लोगों से सुरक्षित तरीके से जश्न मनाने की अपील की है. कराची के अजीजाबाद ब्लॉक-8 में एक आठ साल की बच्ची को अचानक एक गोली लग गई. इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उसे अस्पताल तक ले जाने का मौका भी नहीं मिला.
दूसरी तरफ, कोरंगी में स्टीफन नाम के एक शख्स को गोली लगने से जान गंवानी पड़ी, जब वह कहीं जा रहा था. एक और शख्स की मौत भी हवाई फायरिंग की वजह से हुई.
कई शहरों में हुए हादसे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 64 लोग गोली लगने से जख्मी हुए, जिन्हें शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. कई की हालत नाजुक है. ये हादसे लियाकताबाद, बलदिया, कोरंगी, केमारी, ल्यारी, अख्तर कॉलोनी, महमूदाबाद, जैकसन, ओरंगी टाउन, और पापोश नगर जैसे इलाकों में हुए.
No comments
New comments are not allowed.