लेटेस्ट

Latest

भूसा और नारियल की आड़ में अवैध शराब से लदे 4 ट्रक जब्त, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

4 trucks laden with illicit liquor seized under the guise of straw and coconut, big police action

04 September 2022

/ by Uday Bharat

पलामू: मेदिनीनगर सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे 4 ट्रक को जप्त किया  है. इस ट्रक से लाखों रुपये की शराब बरामद की गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.


सदर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चियांकी से बैकुंठ सिंह नामक व्यक्ति के गोदाम से ट्रक में शराब भरकर बिहार ले जाई जा रही है. जिस पर सदर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एसआई संभाल अहमद और सुबोध कुमार ने गोदाम से छापामारी करते हुए अवैध शराब से लदे 4 ट्रक को जप्त किया है. साथी ही 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इस गोदाम से भूसा और नारियल लोड के साथ अवैध शराब भी लोड किए जाते थे और बिहार भेजे जाते थे. इसी गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और आगे की छानबीन की जा रही है.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo