रांची : भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बाबूलाल मरांडी आज नयी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. झाविमो का भाजपा में विलय के बाद आज वे पहली बार प्रधानमंत्री से मिले. इस मौके पर उनकी प्रधानमंत्री से कई अहम् मुद्दों पर चर्चा हुई.
बताते चलें की झारखण्ड चुनाव के बाद बाबूलाल मरांडी ने भाजपा में अपनी पार्टी के विलय का फैसला किया. इसके बाद सर्वसम्मति से उनको भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया. लेकिन अभी भी विधानसभा में उन्हें नेता प्रतिपक्ष की मान्यता नहीं मिली है.
विपक्ष की ओर से इस मामले को लेकर विधानसभा में कई बार हंगामा किया जा चुका है. गौरतलब है की बाबूलाल मरांडी राज्य के पहले मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.