लेटेस्ट

Latest

झारखंड राज्यसभा चुनाव, एक सीट पर शिबू सोरेन होंगे गठबंधन के उम्मीदवार

Jharkhand Rajya Sabha elections, Shibu Soren will be a candidate for one seat

05 March 2020

/ by Uday Bharat

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है. सत्तापक्ष की तरफ से एक सीट पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन उम्मीदवार होंगे. गुरुवार को झारखंड विधानसभा में सीएम हेमंत सोरेन से मिलने के बाद कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने इस बात का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि जेएमएम कोटे से गुरुजी प्रत्याशी होंगे. वहीं दूसरी सीट के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का जल्द ऐलान होगा.

किसी से कोई वादा नहीं 
आरपीएन सिंह ने साफ तौर पर कहा कि पार्टी ने प्रत्याशी बनाने को लेकर किसी से कोई वादा नहीं किया है. उनका साफ इशारा कांग्रेस के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी की तरफ था. फुरकान ने बुधवार को कहा था कि पार्टी ने उन्हें राज्यसभा प्रत्याशी बनाने का भरोसा दिया था.

बीजेपी अनाथ हो गई है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दावा किया कि दोनों सीटों पर सत्तापक्ष की जीत तय है. एक सीट से गुरुजी राज्यसभा जाएंगे. दूसरी सीट के लिए जल्द प्रत्याशी तय होगा. बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अनाथ हो गई है. राज्य अलग होने से लेकर आज तक बीजेपी का आचरण किसी से छुपा नहीं है. विधानसभा चुनाव के परिणाम से अभी तक पार्टी नहीं उभर पाई है.
इसे भी पढ़े: पीएम नरेन्द्र मोदी से मिले भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी
गुरुजी की जीत पक्की 
इससे पहले दिल्ली से रांची पहुंचने पर आरपीएन सिंह ने बुधवार शाम सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर राज्यसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की. दरअसल झारखंड विधानसभा में 80 विधायक हैं और राज्यसभा चुनाव में जीत के लिए एक उम्मीदवार को 27 विधायकों का समर्थन चाहिए. ऐसे में 29 विधायकों वाले जेएमएम की एक सीट पर जीत पक्की है. बाकी कांग्रेस के 16, राजद के एक, जेवीएम के दो, दो निर्दलीय, एनसीपी-माले के एक-एक विधायकों को मिलाकर कांग्रेस दूसरी सीट पर जीत की जुगत लगाने में जुटी है. एक सीट पर बीजेपी भी उम्मीदवार उतारेगी. इसके लिए पूर्व सीएम रघुवर दास और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय के नाम सामने आ रहे हैं.

कुल 55 सीटों पर होगा चुनाव
झारखंड में राज्यसभा की दोनों सीटें सांसद प्रेमचंद्र गुप्ता और परिमल नाथवानी के कार्यकाल पूरा होने पर खाली हो जाएंगी. इनका कार्यकाल 9 अप्रैल को पूरा हो जाएगा. राज्यसभा चुनाव को लेकर छह मार्च को अधिसूचना जारी होगी. 13 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं. 18 मार्च तक नामांकन वापस ले सकते हैं. 26 मार्च को वोटिंग के साथ-साथ शाम में मतगणना भी संपन्न होगी. झारखंड की दो सीट समेत देशभर की कुल 55 सीटों पर चुनाव होने वाला है.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo