पलामू : विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों ने सभी क्षेत्र में अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. गुरुवार को पांडू में निरीक्षण के दौरन आब्जर्बर ने पांडू थाना क्षेत्र से चार गाड़ी को जब्त कर पांडू थाने को सुपुर्द कर दिया है. इस संबंध में पांडू बीडीओ को उन्होंने अचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दिया है.
जब्त किए गये वाहन में विधानसभा के जेवीएम प्रत्याशी अंजू सिंह का दो प्रचार वाहन स्कार्पियो जे एच 14डी 6163 एवं एक बिना नंबर को बोलेरो है. जदयू प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद प्रचार वाहन बोलेरो सीजी 13U – 4161 एवं निर्दलीय प्रत्यशी नरेश प्रसाद सिंह का एक प्रचार वाहन जे एच 20ए – 7281शामिल है.