लेटेस्ट

Latest

आचार संहिता उल्लंघन, आब्जर्बर ने चार प्रचार वाहन को किया जब्त

Code of Conduct violation. Observer seizes four promotional vehicles

22 November 2019

/ by Uday Bharat

 पलामू : विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों ने सभी क्षेत्र में अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. गुरुवार को पांडू में निरीक्षण के दौरन आब्जर्बर ने पांडू थाना क्षेत्र से चार गाड़ी को जब्त कर पांडू थाने को सुपुर्द कर दिया है. इस संबंध में पांडू बीडीओ को उन्होंने अचार संहिता उल्लंघन के मामले में केस दर्ज करने का निर्देश दिया है.

जब्त किए गये वाहन में विधानसभा के जेवीएम प्रत्याशी अंजू सिंह का दो प्रचार वाहन स्कार्पियो जे एच 14डी 6163 एवं एक बिना नंबर को बोलेरो है. जदयू प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद प्रचार वाहन बोलेरो सीजी 13U – 4161 एवं निर्दलीय प्रत्यशी नरेश प्रसाद सिंह का एक प्रचार वाहन जे एच 20ए – 7281शामिल है.

इस संबंध में बीडीओ जितराय मुर्मू ने बताया कि क्लस्टर सत्यापन कर लौटने के क्रम में कुटमु के पास पहुंचे तो कुछ प्रचार वाहन बैनर, पोस्टर, झंडा लगाकर प्रचार कर रहे थे. वाहन को रोककर प्रचार संबंधित अनुमति पत्र की मांग की गयी. लेकिन गाड़ी चालक के द्वारा प्रचार संबंधित कोई अनुमति पत्र नहीं दिखाया गया और न ही कोई संतोष जनक कोई बात बताई गयी. इस संबंध में आचार संहिता उल्लंघन के खिलाफ पांडू थाने में मामले को दर्ज किया गया है.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo