लेटेस्ट

Latest

सब-इंस्पेक्टर सहित 3 जवान शहीद, नक्सली मुठभेड़

3 jawans martyred including sub-inspector. Naxalite encounter

22 November 2019

/ by Uday Bharat


लातेहार : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र में एनएच-22 पर शुक्रवार देर शाम नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में झारखंड पुलिस का एक एसआइ और होमगार्ड के तीन जवान शहीद हो गये.
शहीद एसआइ का नाम सुकिया उरांव बताया जा रहा है. वह गुमला जिले घाघरा के रहनेवाले थे.
घटना थाना से महज दो किलोमीटर की दूरी पर रुकइया मोड़ पर हुई है. डीआइजी अमोल वी होमकर ने कहा है कि सुरक्षा में चूक के कारण यह घटना हुई है. वह रांची से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ चंदवा के लिए रवाना हो गये हैं.

जानकारी के अनुसार, पीसीआर वैन में गश्ती कर रहे चारो सिपाही रुकइया मोड़ पर रुके थे. इसी बीच रात करीब आठ बजे तभी 15-20 नक्सलियों ने वैन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
जवानों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग की गयी. नक्सलियों की ओर से 50 से 60 राउंड फायरिंग हुई. करीब आधे घंटे से अधिक वक्त तक मुठभेड़ के बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले.
मुठभेड़ में तीन से चार नक्सलियों को भी गोली लगने की बात कही जा रही है.


घटनास्थल पर सुरक्षा बल को भेजा गया है. सुरक्षाबलों के द्वारा पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लोहरदगा और लातेहार सीमा पर यह मुठभेड़ भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी सदस्य रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ हुई.
15 लाख के इनामी रविंद्र ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लातेहार-लोहरदगा जिले की सीमा पर सक्रियता बढ़ा दी थी.
अनुमान लगया जा रहा है कि नक्सलियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo