लेटेस्ट

Latest

प्रखंड के स्कूलों में धूम धाम से मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती, बच्चो ने प्लास्टिक मुक्त भारत का लिया संकल्प

Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri birth anniversaries celebrated grandly in the schools of the block

02 October 2019

/ by Uday Bharat
पलामू : उंटारी रोड प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बुधवार को गांधी जयंती मनाई गई. छात्रों ने स्वच्छता अभियान, गीत-गायन, नृत्य, नाटक, पेंटिंग, निबंध आदि गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का अपना परिचय दिया. साथ ही छात्रों ने गांधी जी के जीवन के बारे में भी जाना.


राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय चेचरिया में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत छात्रों को स्वच्छता के बारे में बताया. प्रधानाध्यापक विजय यादव ने छात्रों को अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया. और बच्चो ने संकल्प लिया की प्लास्टिक मुक्त भारत बनाएंगे.


राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भदुमा में महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई. प्रधानाध्यपक जोगिंद्र चौधरी ने गांधी और शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला. एवं सह शिक्षक अजीत कुमार ने बताया की प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने से सभी नागरिक सवस्थ रहेंगे.
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवगढ़ में गांधी जयंती पर विशेष प्रार्थना सभा कर रैली निकाली गई. सह शिक्षक राजेश मिश्रा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी. प्रधानाचार्या कृष्णा राम ने सभी छात्रों को गांधी जी के बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. एवं बच्चो ने आस पास के सभी प्लास्टिक व कचड़ा को चुनकर डस्टबिन में जमा किया.


गांधी+2 विद्यालय में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सभी शिक्षकों और छात्रों ने साफ-सफाई की. मौके पर प्रधानाध्यापक बृहस्पत कुमार चौबे ने सभी शिक्षक व छात्रों के साथ संकल्प लिया की प्लास्टिक का उपयोग कभी नहीं करेंगे प्लास्टिक मुक्त भारत बनाएंगे.
प्रखंड के सतबहिनी छतरपुर लहर बनजारी जोगा बिरजा कुल्ही जमडीहा देवडर मुर्मा कला पांडेपूरा में गांधी जी के 150वां जयंती मनाया गया. इस मौके पर प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक शामिल रहे.


Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo