लेटेस्ट

Latest

महर्षि वेद व्यास परिषद ने गांधी एवं शास्त्री की मनाई जयंती, देश की आजादी में महापुरुषों की अतुल्नीय योगदान : डॉ कुलदेव

Maharishi Ved Vyas Parishad celebrated birth anniversary of Gandhi and Shastri in Bhikhi

02 October 2019

/ by Uday Bharat
गढ़वा: डंडा प्रखंड के भिखही पंचायत में महर्षि वेद व्यास परिषद के तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई. भिखही मुखिया दुलारी देवी की अध्यक्षता में सर्वप्रथम दोनों महापुरूषों की तस्वीरों पर माल्यर्पण कर पुण्य आत्माओं को पुष्पांजलि करते हुए श्रद्धांजलि दी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर महान आत्माओं को स्मरण किया.


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महर्षि वेद व्यास परिषद विद्वत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह युवा समाजसेवी डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने देश की आजादी में अपने अहिंसक आंदोलन के माध्यम से अप्रतिम भूमिका का निर्वहन किया और उनकी विचारधारा पर चलते हुए लाखों लोग देश के लिए समर्पित हैं. वहीं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी असमय मृत्यु से हुई राष्ट्रीय क्षति की ओर इशारा किया जो भारत का स्वरूप बदल सकता था. रमना उप प्रमुख रविन्द्र चौधरी ने कहा कि गांधी जी के प्रभावशाली व्यक्तित्व की गरिमा एवं उनकी विचारधारा को अगली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है.


भिखही पंचायत के पूर्व मुखिया नन्दू चौधरी ने कहा कि आज गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन चलाया जा रहा है जो देश हित के लिए वरदान साबित हो रहा है. मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि विजय चौधरी, शिवनारायण चौधरी, वार्ड सदस्य वीरेन्द्र चौधरी, वार्ड सदस्य कविता देवी, मालती देवी, जिला कोषाध्यक्ष संतोष चौधरी, रटू चौधरी, राधेश्याम ठाकुर, श्रवण चौधरी, बिहारी चौधरी, लालकेश चौधरी, मनोज चौधरी आदि उपस्थित थे.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo