लेटेस्ट

Latest

विद्यालय में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर चला जागरूकता, बहिष्कार का लिया शपथ

Awareness of single use plastic in school

28 September 2019

/ by Uday Bharat

पलामू : उंटारी रोड प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवगढ के प्रांगण में प्लास्टिक पॉलोथिन के नुकसान को लेकर शिक्षकों ने बच्चों व ग्रामीणों के बीच जागरूक किया.


सम्बोधित करते हुए विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार मिश्र ने कहा कि प्लास्टिकों में ऐसे रसायनिक तत्व मिले होते है की वर्षो - वर्ष जमीन में दबे होने के वावजूद उसे सड़ने या गलने नहीं देती साथ ही जमीन की उर्वरा शक्ति छीन लेती हैं, हम बाजार से सिंगल यूज़ प्लास्टिकों में सब्जियाँ तथा खाद्य पदार्थ लाते है बाद में उन्हीं प्लास्टिकों में सब्जियों के छिलके तथा खाद्य पदार्थ हमारे द्वारा यत्र तत्र फेक दिया जाता है. खाद्य सामग्रियों  के साथ दुधारु पशुएं इसे भी खा जाती हैं जिससे उनका दुध जहरीला हो रहा है. ऐसे पशुओं से प्राप्त दुध मानव  शरीर से रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक कश क्षमता छीन लेतीं हैं यह मैं नहीं कह रहा बल्कि विज्ञान कहता हैं.

यही कारण है कि पुरे देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विरोध में मुहीम चल रही है. इस मुहीम को सफल बनाने में समाज के हर वर्ग और हर उम्र के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है.
विद्यालय के बच्चों ने भी प्रधानाध्यापक कृष्णा राम तथा सहयोगी शिक्षिका ममता पांडेय के नेतृत्व में इस मुहीम में भाग लेते हुए जिला जल एवं स्वच्छता विभाग के आदेश के आलोक में आज विद्यालय के आस पास के प्लास्टिकों को इकठ्ठा कर एक निश्चित स्थान पर इकठ्ठा किया साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार की भी शपथ ली. बच्चों ने बालसंसद के नेतृत्व में दो अक्टुबर तक नित्यप्रति सुबह के समय में अपने घर के आस पास से प्लास्टिक इकठ्ठा कर विद्यालय लाने का भी निर्णंय लिया.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo