लेटेस्ट

Latest

प्रज्ञा केंद्र संचालकों ने सरकार को लगाया करोड़ों रूपये का चुना, मामला दर्ज

Case registered for misappropriation of crores rupees against Pragya Center operators

28 September 2019

/ by Uday Bharat
चतरा : झारखण्ड के चतरा ज़िले के इटखोरी अंतर्गत विद्युत विभाग के एसडीओ राम नंदन पासवान ने इटखोरी थाने में 17 प्रज्ञा केंद्र के संचालकों के विरुद्ध विद्युत विभाग का 1 करोड 41 लाख 82 हजार 73 रूपये गबन करने संबंधीत मामला दर्ज कराया है. 

दर्ज मामले में एसडीओ पासवान द्वारा कहा गया है, कि इन प्रज्ञा केंद्र के संचालकों ने बिजली विभाग के ग्राहकों से इस राशि का वसुली कर सरकार के खाते में जमा नहीं किए हैं. इनमें इटखोरी चौक के सौरव जैन ने 30 लाख 41 हजार 489 रूपये, अजित कुमार सिन्हा 19 लाख 41 हजार 603 रूपये,  विशाल कुमार जैन 18 लाख,29 हजार 855 रूपये, सोनू कुमार दांगी 16 लाख 99 हजार 576, प्रभाकर कुमार 14 लाख 34 हजार 305, सोनू कुमार 6 लाख 86 हजार 304, गणेश कुमार 6 लाख 58 हजार 203, विनय कुमार 6 लाख 56 हजार 98, सुनील कुमार 4 लाख 85 हजार 856, संतोष कुमार 4 लाख 58 हजार 621, मिथिलेश कुमार 22 लाख 9 हजार 895, राधेश्याम चौरसिया 3 लाख 33 हजार 420, दिपक कुमार 2 लाख 67 हजार 66 रूपये, हिरा लाल राणा 1 लाख 97 हजार 186, मोतीलाल राणा 1 लाख 60 हजार 979, मीना कुमारी 56 हजार 3 रूपये एवं पवन कुमार दांगी 45 हजार 607 रूपये का गबन करने संबंधीत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo