Showing posts with label धनबाद. Show all posts
Showing posts with label धनबाद. Show all posts

Shootout at Dhanbad Jail : गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या

No comments

03 December 2023

धनबाद : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि शूटर अमन नीरज सिंह हत्याकांड मामले में काफी दिनों से जेल में बंद था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जेल में बंद कैदियों के बीच मारपीट हुई. जिसके बाद पगली घंटी बजा गई, जिसके बाद आनन-फानन में उसे SNMMCH ले जाया गया.  जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.


जानकारी के अनुसार करीब 4 से 5 गोली लगने की सूचना है. वहीं गोली कैसे लगी और किसने चलाई इस पूरे मामले पर पुलिस पदाधिकारी जांच पड़ताल कर रही हैं. जेल में सघन जांच अभियान वारिय अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है.


वहीं SNMMCH में सिटी एसपी ने स्थिति का जायजा लिया हालांकि कुछ भी बोलने से उन्होंने परहेज किया. सूचना मिलते ही धनबाद डीसी व एसएसपी समेत सारे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है. पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं.


H C का आदेश, धनबाद के SSP सशरीर 19 अक्टूबर को हाजिर हो, जानिए क्या है पूरा मामला

No comments

14 October 2022


धनबाद :
झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को 19 अक्टूबर को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है. साथ ही सराय ढेला थाना प्रभारी को भी हाजिर होने को  कहां है. झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने 2012 में धनबाद में जब ट्रक में रखे गए 32 टन कोयले को रिलीज करने के लिए दायर क्रिमिनल रिवीजन याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान अदालत ने सराय ढेला थाना प्रभारी द्वारा दायर शपथ पत्र को देखने के बाद नाराजगी जताई.

अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि दायर शपथपत्र में थाना प्रभारी ने कोयला रिलीज करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. ट्रक रिलीज करने के संबंध में जानकारी दी गई है. अदालत ने कहा कि उनसे कोयला रिलीज करने की जानकारी मांगी गई थी. इतना ही नहीं, 4 अगस्त को शपथ पत्र दायर करने को कहा गया था लेकिन शपथ पत्र 23 सितंबर को दायर किया गया. विलंब से शपथ पत्र दायर करने पर नाराजगी जताते हुए अदालत ने धनबाद एसएसपी, सराय ढेला थाना प्रभारी को स शरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है.  मामले की अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी.

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo