लेटेस्ट

Latest

H C का आदेश, धनबाद के SSP सशरीर 19 अक्टूबर को हाजिर हो, जानिए क्या है पूरा मामला

Order of HC, SSP of Dhanbad to appear physically on October 19, know what is the whole matter

14 October 2022

/ by Uday Bharat


धनबाद :
झारखंड हाईकोर्ट ने धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार को 19 अक्टूबर को अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है. साथ ही सराय ढेला थाना प्रभारी को भी हाजिर होने को  कहां है. झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस संजय प्रसाद की अदालत ने 2012 में धनबाद में जब ट्रक में रखे गए 32 टन कोयले को रिलीज करने के लिए दायर क्रिमिनल रिवीजन याचिका पर सुनवाई की. सुनवाई के दौरान अदालत ने सराय ढेला थाना प्रभारी द्वारा दायर शपथ पत्र को देखने के बाद नाराजगी जताई.

अदालत ने मौखिक रूप से कहा कि दायर शपथपत्र में थाना प्रभारी ने कोयला रिलीज करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है. ट्रक रिलीज करने के संबंध में जानकारी दी गई है. अदालत ने कहा कि उनसे कोयला रिलीज करने की जानकारी मांगी गई थी. इतना ही नहीं, 4 अगस्त को शपथ पत्र दायर करने को कहा गया था लेकिन शपथ पत्र 23 सितंबर को दायर किया गया. विलंब से शपथ पत्र दायर करने पर नाराजगी जताते हुए अदालत ने धनबाद एसएसपी, सराय ढेला थाना प्रभारी को स शरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है.  मामले की अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी.

No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo