लेटेस्ट

Latest

Shootout at Dhanbad Jail : गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या

Shootout at Dhanbad Jail: Gangster Aman Singh shot dead

03 December 2023

/ by Uday Bharat
धनबाद : जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बता दें कि शूटर अमन नीरज सिंह हत्याकांड मामले में काफी दिनों से जेल में बंद था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जेल में बंद कैदियों के बीच मारपीट हुई. जिसके बाद पगली घंटी बजा गई, जिसके बाद आनन-फानन में उसे SNMMCH ले जाया गया.  जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.


जानकारी के अनुसार करीब 4 से 5 गोली लगने की सूचना है. वहीं गोली कैसे लगी और किसने चलाई इस पूरे मामले पर पुलिस पदाधिकारी जांच पड़ताल कर रही हैं. जेल में सघन जांच अभियान वारिय अधिकारियों द्वारा चलाया जा रहा है.


वहीं SNMMCH में सिटी एसपी ने स्थिति का जायजा लिया हालांकि कुछ भी बोलने से उन्होंने परहेज किया. सूचना मिलते ही धनबाद डीसी व एसएसपी समेत सारे अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है. पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं.


No comments

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo